मोहम्मद शमी चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई मेडिकल टीम के अनुसार, शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और लंबे स्पेल नहीं डाल सकते। उनकी जगह अर्शदीप या उमरान को मौका मिल सकता है।

Ind vs England Test Series: (मुंबई). अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिलने की खबर है। चोट के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले शमी पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया है कि शमी अभी लंबे स्पेल नहीं डाल सकते। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक।

अगर शमी टीम में नहीं होते हैं तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह ने भी चयनकर्ताओं को बताया है कि वो लगातार तीन से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेल सकते। ऐसे में अगर शमी, जो अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, को भी टीम में शामिल किया जाता है तो ये गलत फैसला होगा, चयनकर्ताओं का मानना है।

चयनकर्ता चाहते हैं कि इंग्लैंड दौरे पर ऐसे गेंदबाज टीम में हों जो लंबे स्पेल डाल सकें। ऐसे में शमी, जो एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा डाल सकते हैं या नहीं, इस पर संशय है, को टीम में शामिल करना जोखिम भरा होगा।

शमी ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद चोटिल होने के बाद वो मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी की थी। चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया था। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।