PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने  ‘विकसित गुजरात, विकसित भारत’ कार्यक्रम के तहत कुल 5477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। पीएम ने "वोकल फॉर लोकल" पर जोर दिया।

Gujarat Development Projects 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने का रास्ता स्वदेशी और आत्मनिर्भरता से होकर जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में हर नागरिक "वोकल फॉर लोकल" का हिस्सा बनेगा और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएगा। उन्होंने कहा कि 2047 में, जब देश स्वतंत्रता के 100 साल पूरे करेगा, तब भारत एक विकसित राष्ट्र होगा।

5477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

  •  अहमदाबाद से प्रधानमंत्री ने ‘विकसित गुजरात, विकसित भारत’ कार्यक्रम के तहत कुल 5477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे।
  • अहमदाबाद को 3125 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ मिलीं। इसमें बिजली वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गियों का पुनर्विकास, नए सब-स्टेशन और सड़क परियोजनाएँ शामिल हैं।

गांधीनगर में 555 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण

मेहसाणा को 1796 करोड़ रुपये की सौगात मिली। इसमें रेलवे विकास कार्य, बिजली परियोजनाएँ और नई सड़कें शामिल हैं।

"त्योहारों के साथ आत्मनिर्भरता भी अपनाएं" 

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ही देश में गणेश उत्सव का उत्साह दिख रहा है, वैसे ही गुजरात में विकास कार्यों की भी नई शुरुआत हो रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि त्योहारों पर सजावट, उपहार और अन्य जरूरतों के लिए केवल भारत में बनी चीजें ही खरीदें।

"दो मोहन की धरती"

  • पीएम ने कहा कि गुजरात की धरती दो मोहन की है, एक सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण और दूसरे चरखाधारी महात्मा गांधी। श्रीकृष्ण ने समाज और राष्ट्र की रक्षा का मार्ग दिखाया। गांधी जी ने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का रास्ता बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत इन दोनों रास्तों पर चलकर सशक्त हो रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर और भारत की ताकत

 उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत आतंकवादियों को बख्शता नहीं है। हमारी सेना ने कुछ ही मिनटों में आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए। यह भारत की इच्छाशक्ति और सेना के शौर्य का प्रमाण है।

आत्मनिर्भर भारत की नींव

 प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश में आत्मनिर्भरता ही विकास की नींव बन चुकी है। किसान, पशुपालक, छोटे व्यापारी और मछुआरे मिलकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं। गुजरात ने इसमें बड़ा योगदान दिया है — खासकर पशुपालन, डेयरी और सहकारिता के क्षेत्र में। यहां महिलाओं की भागीदारी ने डेयरी उद्योग को मजबूत बनाया है।

गुजरात का औद्योगिक विकास 

प्रधानमंत्री ने बताया कि गुजरात आज मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब है। यहां रेलवे इंजन और कोच बन रहे हैं, गाड़ियां और मोटरसाइकिल बन रही हैं, एयरोप्लेन पार्ट्स और अब ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का उत्पादन भी शुरू हो चुका है, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल और सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन का नया केंद्र बनने की ओर है। इसके अलावा, गुजरात टेक्सटाइल, ज्वेलरी, दवाओं और वैक्सीन का भी प्रमुख निर्यातक है।

स्वच्छता और कनेक्टिविटी 

मोदी जी ने कहा कि कभी अहमदाबाद को "गर्दाबाद" कहा जाता था, लेकिन अब शहर ने स्वच्छता में देश में पहला स्थान पाया है। साबरमती नदी और काँकरिया तालाब अब पर्यटन स्थल के रूप में जानें जा रहे हैं। अहमदाबाद भारत की पहली वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है। गुजरात में कनेक्टिविटी का बड़ा बदलाव हुआ है — रेलवे ट्रैक, मेट्रो, इलेक्ट्रिक बसें और नई सड़कों से लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं।

गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए योजनाएँ

 उन्होंने कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग को बेहतर जीवन देने के लिए सरकार ने आवास योजनाएँ चलाई हैं। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना से लाखों लोगों को लाभ मिला है। पिछले वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, और अब नया मिडल क्लास भारत की बड़ी ताकत बन गया है।

अंतरिक्ष और विज्ञान 

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से अपनी ताकत दिखाई। साथ ही अंतरिक्ष क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं — चंद्रयान, अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय वैज्ञानिक और अब गगनयान की तैयारी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का संबोधन 

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन से अहमदाबाद वर्ल्ड हेरिटेज सिटी से आगे बढ़कर आज "इकोनॉमिक पावर हाउस" बन चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने विकास की राजनीति को नया रूप दिया और शहरीकरण को अवसर में बदला।
  • उन्होंने बताया कि गुजरात को प्रधानमंत्री की ओर से कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ मिली हैं — जैसे बल्क ड्रग पार्क, इलेक्ट्रिक इंजन फैक्ट्री, सीएनजी टर्मिनल, एयरक्राफ्ट यूनिट, सेमीकंडक्टर प्लांट और हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जब गुजरात 2035 में अपनी स्थापना के 75 साल पूरे करेगा, तब ये सभी परियोजनाएँ राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।