सार
राजकोट: बेटी की शादी धूमधाम से करने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के सायला में हुई। सायला होलीदार वासुकी नगर निवासी हिमत पांड्या (45) की हत्या कर दी गई। हिमत के भाई प्रकाश पांड्या ने आरोप लगाया कि पड़ोसी नरेश अघारा की बेटी की शादी से ज़्यादा भव्य तरीके से अपनी बेटी की शादी करने को लेकर जलन ही हत्या का कारण बनी।
मामले में प्रकाश पांड्या की शिकायत पर हिमत पांड्या के पड़ोसी नरेश अघारा समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इलाके में शादी की सजावट का कारोबार करने वाले प्रकाश पांड्या की बेटी की शादी हाल ही में हुई थी। पड़ोसी नरेश अघारा की बेटी की शादी के कुछ दिन बाद ही प्रकाश की बेटी की शादी हुई थी। नरेश की बेटी की शादी से ज़्यादा धूमधाम से प्रकाश ने अपनी बेटी की शादी की थी। इस बात को लेकर पड़ोसी नरेश और उसके बेटे ने सार्वजनिक रूप से प्रकाश की आलोचना और बदनामी की थी।
पिछले 19 जनवरी को नरेश की बेटी की शादी हुई थी। इसके बाद 6 फरवरी को प्रकाश की बेटी उर्वशी की शादी हुई। प्रकाश का आरोप है कि उर्वशी की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी और इसी बात से जलन के चलते नरेश और उसका परिवार उसे अपमानित करने और बदनाम करने पर तुला हुआ था। नरेश के बेटे उमांग ने प्रकाश के बेटे गुंजन के दोस्त आकाश के फोन से परिवार को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। व्हाट्सएप पर स्टेटस पोस्ट करके भी बदनामी जारी रही।
इस बात का पता चलने पर प्रकाश पांड्या के बेटे गुंजन और आकाश के बीच झगड़ा हुआ। बाद में प्रकाश इस बारे में पूछने के लिए नरेश अघारा के घर गया। प्रकाश ने नरेश के बेटे उमांग को अपमानजनक संदेश फैलाने के लिए फटकार लगाई। इसके बाद नरेश, उमांग और उनके कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर प्रकाश के घर पर हमला कर दिया। कहासुनी हाथापाई में बदल गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद प्रकाश के भाई हिमत पर भीड़ ने हमला कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि हिमत पर चाकू, तलवार और लोहे के पाइप से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल हिमत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच दल ने बताया कि आरोपी फरार हैं और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत जुटाकर जांच की जाएगी।