‘मेरा देश पहले’ शो का आयोजन गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में योगदान की झलक पेश की गई। मनोज मुंतशिर और अक्षय कुमार की प्रस्तुति ने दर्शकों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की।
गांधीनगर, 11 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आकार ले रहे नए भारत के रूपांतरण की प्रेरणादायक कहानी ‘मेरा देश पहले’ का गुजरात में पहला भव्य शो शुक्रवार को गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की रोमांचक झलक पेश करता है।
नरेन्द्र मोदी की वडनगर से प्रधानमंत्री बनने तक की प्रेरणादायक यात्रा
शो में श्री नरेन्द्र मोदी की जन्मभूमि वडनगर से शुरू हुई उनकी संघर्ष और समर्पण से भरी जीवनयात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। एक विद्यार्थी से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के उनके सफर को दर्शकों ने गहराई से महसूस किया। इसमें सोमनाथ-अयोध्या रथयात्रा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक की एकता यात्रा, श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की ऐतिहासिक घटना, और प्रधानमंत्री के रूप में उनके मार्गदर्शन में हुए ऑपरेशन सिंदूर जैसे महत्वपूर्ण प्रसंग शामिल थे।
राम मंदिर निर्माण और राष्ट्रीय गौरव की झलक
शो में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के संकल्प के साकार होने जैसे राष्ट्रीय गौरव के क्षणों को भी प्रभावशाली रूप से मंचित किया गया। हर दृश्य ने दर्शकों के भीतर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को मजबूत किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उद्योग जगत की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जगदीश विश्वकर्मा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी, वरिष्ठ सचिवों और अधिकारियों के साथ-साथ उद्योग जगत के प्रमुख चेहरे जैसे श्री पंकज पटेल, श्री प्रणव अदाणी, टोरेंट परिवार और एसोचैम के श्री चिंतन ठाकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, उद्योगपति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल हुए।
मनोज मुंतशिर और अक्षय कुमार की शानदार प्रस्तुति
इस कार्यक्रम के लेखक, निर्माता और प्रस्तुतकर्ता प्रसिद्ध लेखक श्री मनोज मुंतशिर थे, जिन्होंने अपने भावपूर्ण और सटीक संचालन से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और 200 से अधिक कलाकारों ने मंच पर ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि पूरा गिफ्ट सिटी परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।
युवा पीढ़ी की उत्साही भागीदारी
‘मेरा देश पहले’ शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा और समाज के अग्रणी वर्ग के लोग पहुंचे। इस उत्साह ने यह साबित कर दिया कि ‘मेरा देश पहले’ केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की सोच और देशभक्ति की भावना का प्रतीक बन गया है।
‘नेशन फर्स्ट’ की भावना का सांस्कृतिक आंदोलन
देशभर में हो रही ‘मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेन्द्र मोदी’ की प्रस्तुतियां इस बात का प्रमाण हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'नेशन फर्स्ट' की भावना अब एक व्यापक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले चुकी है। गुजरात सहित पूरे देश के युवा इस विचारधारा से जुड़ रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
VGRC मेहसाणा में ‘From Vision to Velocity’: गुजरात ने सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स डेवलपमेंट को दी नई दिशा
