- Home
- States
- Other State News
- Manipur Violence: कंधे पर हाथ रखते ही फूट-फूटकर रो पड़े हिंसा पीड़ित, भावुक हुए राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
Manipur Violence: कंधे पर हाथ रखते ही फूट-फूटकर रो पड़े हिंसा पीड़ित, भावुक हुए राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
ये तस्वीरें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंसाग्रस्त मणिपुर दौरे की हैं। राहुल गांधी 29 जून को पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चुराचांदपुर के दो रिलीफ कैम्पों में रह रहे पीड़ितो से मुलाकात की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इम्फाल. ये तस्वीरें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंसाग्रस्त मणिपुर दौरे की हैं। राहुल गांधी 29 जून को पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चुराचांदपुर के दो रिलीफ कैम्पों में रह रहे पीड़ितो से मुलाकात की थी। राहुल गांधी से बात करते हुए कई पीड़ित फफफ-फफक कर रो पड़े। इस दौरान राहुल गांधी भी भावुक हो उठे। उन्होंने ढांढस बंधाया-"आप बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं... मेरा दिल और मेरे कान आपके साथ हैं।" राहुल ने कहा कि अगर राहत शिविरों में कोई समस्या होगी, तो हम अपने लोगों को यहां भेजेंगे।"
राहुल गांधी ने जब हिंसा प्रभावित पीड़ितों के गले में हाथ डाला या उनके कंधे पर हाथ रखा, तो वो रो पड़े।
3 मई से दोनों समुदायों के बीच झड़पों ने राज्य को खतरे में डाल दिया है, जिसमें कम से कम 133 लोगों की जान चली गई और 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए।
बता दें कि बिष्णुपुर एक मैतेई-बहुल जिला है, जबकि चुराचांदपुर एक कुकी-ज़ो-बहुल जिला है।
इससे पहले सुरक्षा का हवाला देकर राहुल गांधी को चूराचांदपुर जाते समय विष्णुपुर में रोक लिया गया था। वे सड़के रास्ते वहां जा रहे थे।
इसके बाद राहुल गांधी सरकारी हेलिकॉप्टर से चूराचांदपुर के रिलीफ कैम्प पहुंचे और पीड़ितों से मिले।