- Home
- States
- Other State News
- जब 14 साल का था, तब से PM मोदी से मिलने का ड्रीम रखे हुए था ये प्रसिद्ध मलयालम एक्टर, 'केम छो' सुनकर इमोशनल हुआ
जब 14 साल का था, तब से PM मोदी से मिलने का ड्रीम रखे हुए था ये प्रसिद्ध मलयालम एक्टर, 'केम छो' सुनकर इमोशनल हुआ
अपने दो दिनी केरल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कोच्चि पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ जाने-माने मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन ने भी मंच शेयर किया। एक्टर ने PM मोदी से अकेले में भी मुलाकात की।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कोच्चि.अपने दो दिनी केरल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कोच्चि पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ जाने-माने मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन ने भी मंच शेयर किया। एक्टर ने PM मोदी से अकेले में भी मुलाकात की। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने twitter पर शेयर करते हुए खुशी जताई है। एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट को अपने twitter अकाउंट की अब तक की सबसे रोमांचक पोस्ट बताया है।
मलयालम के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके उन्नी मुकुंदन ने tweet किया कि धन्यवाद सर, 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखने और अब आखिरकार आपसे मिलने के बाद मैं अभी तक उबरा नहीं हूं! मंच पर आपके "केम छो भैला" ने सचमुच मुझे हिला कर रख दिया! यह एक बड़ा सपना था कि मुझे आपसे मिलना है और आपसे गुजराती में बात करनी है!
बता दें कि केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को कोच्चि में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके रोड शो के मार्ग के दोनों ओर लोग कतार में खड़े थे।
PM मोदी ने पैदल रोड शो के लिए केरल की पारंपरिक पोशाक-कसावु मुंडू, शॉल और कुर्ता पहन रखा था। आईएनएस गरुड़ नौसैनिक हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों की कतार लग गई।
रोड शो शुरू होने से तीन-चार घंटे पहले भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न आयु वर्ग और राज्य के विभिन्न हिस्सों के प्रशंसक पहुंचे। उन्होंने पुष्पवर्षा कर मोदी का स्वागत किया।
PM मोदी का कोच्चि में स्वागत करने वालों में एक्टर उन्नी मुकुंदन के अलावा पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल, पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी आदि शामिल थे।