सार
YouTube पर एक प्रतियोगिता देखने के बाद, सारा के माता-पिता ने 7 जनवरी को उसका प्रदर्शन रिकॉर्ड कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को भेजा।
Mysuru Little Wonder Sara Romeo: मैसूरु की साढ़े चार साल की सारा रोमियो (Sara Romeo) ने अपनी अद्भुत मेमोरी पॉवर का परिचय देते हुए भारत के सभी राज्यों (Indian States) और उनकी राजधानियों (State Capitals) के नाम केवल 40 सेकंड में बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
कैसे बनी सारा एक रिकॉर्ड होल्डर?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जून 2020 में जन्मी सारा के माता-पिता माधुरी (Madhuri) और रोमियो टायसन (Romeo Tyson) हैं। सारा वर्तमान में सेंट ब्रिगेड नर्सरी स्कूल (St. Brigade Nursery School) में प्री-के कक्षा की छात्रा हैं।
सारा की मां माधुरी ने बताया कि सारा ने अपनी मौसी मारिया शाइनी (Maria Shiny), जो शिक्षिका हैं, उनके पढ़ाने के दौरान खेल-खेल में सभी राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम सीख लिए। महज एक महीने में ही उसने इस पर महारत हासिल कर ली। सारा की मां ने बताया: हमने उसे जबरदस्ती नहीं सिखाया, उसने यह सब खुद सीखा। यह वास्तव में भगवान का आशीर्वाद है।
- Tejas Fighter Jet: एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने तेजस में भरी ऐतिहासिक उड़ान
- दिल्ली तेरे कितने नाम? इंद्रप्रस्थ से लेकर ढ़िल्लिकापुरी तक, दिलचस्प है इतिहास
YouTube पर एक प्रतियोगिता देखने के बाद, सारा के माता-पिता ने 7 जनवरी को उसका प्रदर्शन रिकॉर्ड कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को भेजा। 14 जनवरी तक उनका रिकॉर्ड सत्यापित हो गया और 4 फरवरी 2025 को आधिकारिक घोषणा की गई।
सारा में है कई प्रतिभाएं
सारा न सिर्फ असाधारण मेमोरी पॉवर रखती हैं बल्कि वह कविता पाठ (Poetry Recitation), एक्टिंग (Acting) और डांस (Dance) में भी अव्वल हैं। स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उसने प्रथम स्थान हासिल किया है। नन्हीं सारा का सपना है कि वह एक दिन भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल हो और साथ ही नृत्य (Dance) के अपने जुनून को भी आगे बढ़ाए।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका क्यों चाहता है यूक्रेन युद्ध की समाप्ति? ट्रंप की पुतिन से गुप्त बातचीत में खुलासा