सार

Himachal Pradesh Budget: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश का बजट (Himachal Pradesh Budget पेश किया है, जिसमें दूध के दाम बढ़े, मनरेगा दिहाड़ी में भी इजाफा किया है। बेटियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

Himachal Pradesh Budget। 17 मार्च, दिन सोमवार को हिमाचल प्रदेश का बजट (Himachal Pradesh Budget) पेश किया गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) बजट पेश करने के लिए ऑल्टो कार में सवार होकर विधानसभा पहुंचे। सीएम ने कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया। आइए जानते हैं बजट से जुड़ी उन खास बातों के बारे में...

- सीएम सुक्खू ने दूध उत्पादकों के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया। अब किसानों को गाय के दूध पर 51 रुपये और भैंस के दूध पर 61 रुपये प्रति किलो मिलने वाले हैं।

- बागवानी के लिए 4 हजार हेक्टेयर के लिए सर्वे कराए जाने का भी ऐलान किया गया। हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट के अंतगर्त 100 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं।

- मछुआरों को केवल 7.50 प्रतिशत रॉयलटी बजट में शामिल की गई है। साथ ही 120 नई ट्राउट यूनिट की स्थापना होगी।

- सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए तीन करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। 2025-2026 में एनएबीएआरडी के तहत 50 सड़कों और पुलों को बनाए जाने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में पेश किया गया है।

- पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मानदेय में 600-600 रुपये व सदस्य के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बीडीसी अध्यक्ष को अब 12000 रुपये, उपाध्यक्ष को 9000 रुपये व सदस्य को 7500 रुपये मानदेय मिलने वाला है।

- बीपीएल परिवारों में पैदा होने वाली दो लड़कियों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू की जाएगी। बेटी के पैदा होने पर 25,000 रुपये का बीमा भी करवाया जाएगा।

- हमीरपुर में एक स्पाइस पार्क स्थापित करेगी। प्राकृतिक खेती से उगाई गई कच्ची हल्दी से किसानों को पहचान मिलेगी और उन्हें भारी मुनाफा होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम करने की घोषणा की गई है।

- मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी में हिमाचल प्रदेश की सरकार ने 20 रुपये की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की गई है। अब मजदूरों को 320 रुपये दिहाड़ी मिलेगी। जोकि पहले 300 थी।

- इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतगर्त 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक 21 साल की उम्र पूरी करने वाली हर बेटी को फायदा मिलेगा। इसके अलावा जो महिलाएं दूसरों के घरों में काम करके अपना घर चलाती है उन्हें भी इसका लाभ 1 जून 2025 से मिलेगा। इनकी बेटियों को 1500 रुपये प्रति महीना प्राप्त होंगे।