सार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे और भक्ति में लीन होकर गाया 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' भजन। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सनातन धर्म की जयजयकार।

Farooq Abdullah Vaishno Devi Bhajan: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भक्ति में डूबकर लोकप्रिय भजन "तूने मुझे बुलाया शेरावालिये" भी गाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

माता के दरबार में नजर आए भक्ति भाव में लीन फारुख अब्दुल्ला

वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के दौरान डॉ. फारूक अब्दुल्ला पारंपरिक कश्मीरी पोशाक में नजर आए। भजन गाते वक्त उनकी आंखों में भक्ति का गहरापन और चेहरे पर शांति साफ झलक रही थी। मंदिर प्रबंधन और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

View post on Instagram
 

 

वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

फारूक अब्दुल्ला के भजन गाने का वीडियो सामने आते ही यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने वीडियो को साझा करते हुए इसे "भारतीयता और सनातन धर्म की एकता का प्रतीक" बताया। कुछ यूज़र्स ने लिखा, "धर्म का रास्ता सबके लिए खुला है, फारूक साहब ने आज सबका दिल जीत लिया!" वहीं कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो ‘जयतु सनातन धर्म’ की भावना को और प्रबल करता है।

धार्मिक सहिष्णुता का प्रतीक बना यह दृश्य

फारूक अब्दुल्ला का यह दौरा धार्मिक सौहार्द और भारतीय संस्कृति की व्यापकता का प्रतीक बन गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "माता रानी का दरबार सबके लिए है। मैंने सिर्फ भक्ति भाव से उनका आशीर्वाद लिया और यही भारत की खूबसूरती है – एकता में विविधता।"

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

इस दौरान कटरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। फारूक अब्दुल्ला के साथ उनकी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मंदिर प्रशासन ने उन्हें पूरे विधिविधान से दर्शन करवाए और आशीर्वाद दिलवाया।