चेन्नई के तिरुवल्लूर जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर शव को ड्रम में भरकर दफना दिया। आरोपी सिलंबरासन ने पुलिस पूछताछ में अपराध कबूल किया। शक के चलते हुआ यह मर्डर पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गया है।

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को ड्रम में भरकर दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शुक्ला के अनुसार, आरोपी की पहचान सिलंबरासन के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 14 अगस्त को अपनी पत्नी प्रिया (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित श्मशान घाट के पास दफना दिया। शुक्ला ने बताया, “आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के कई पुरुषों से संबंध हैं। इसी शक के चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे।”

बेटों के बयान से खुला राज, पूछताछ में फंसा पति, फिर किया कबूलनामा

पुलिस जांच में पता चला कि प्रिया कुछ समय पहले अपने मायके पुदुपालयम, अरनी गई थी और वहां उसने परिवार से अलग होने की इच्छा जताई थी। लेकिन परिवार ने उसे समझाकर वापस भेज दिया। दो महीने तक जब उसके दोनों बेटे अपनी मां से नहीं मिले, तो उन्होंने नाना श्रीनिवासन को बताया। इसी के बाद श्रीनिवासन ने अरंबक्कम थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: कोलकाता आरजी कर रेप-मर्डर आरोपी की भतीजी की मिली लाश, लोगों ने पिता-सौतेली मां को पीटा

पुलिस ने जब सिलंबरासन से पूछताछ की, तो उसने बार-बार बयान बदला, जिससे पुलिस को शक हुआ। गहराई से जांच करने पर उसने आखिरकार अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हत्या का केस दर्ज, आरोपी जेल में

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शुक्ला ने कहा, “प्राथमिक जांच में हत्या का कारण पत्नी पर शक होना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कड़ियाँ जोड़ी जाएंगी। अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।”

यह भी पढ़ें: रेप की धमकी: अस्पताल में होमगार्ड का डॉक्टर पर हमला, जानिए पूरा मामला और राजनीतिक विवाद