सार

लॉ कर रही छात्राओं ने डीन पर आरोप लगाते हुए बीते दिन गुरुवार को कॉलेज परिसर में जोरदार हंगाम भी किया।  मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि बाद में डीन मोहंती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं  ये मामला अब सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) में सैकड़ों छात्राओं ने डीन प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती (Tapan Ranjan Mohanty) पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मोबाइल पर अश्लील मैसेज और पॉर्न वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। ये आरोप एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों छात्राओं ने लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में 124 किमी अंदर गिरी भारतीय सेना की मिसाइल, रक्षा मंत्रालय ने कहा- गलती से हुई दुर्घटना

सीएम ने दिए जांच के आदेश
लॉ कर रही छात्राओं ने डीन पर आरोप लगाते हुए बीते दिन गुरुवार को कॉलेज परिसर में जोरदार हंगाम भी किया।  मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि बाद में डीन मोहंती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं  ये मामला अब सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच गया है। छात्र संगठन ने  शुक्रवार 11 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मामले की शिकायत की है। इस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित एक्शन उठाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मामले की तहकीकात के लिए डीजीपी को  निर्देश जारी किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- Bulli Bai App : पुलिस ने दायर की 917 पेज की चार्जशीट, मुस्लिम महिलाओं की नीलामी करने वालों पर क्या आरोप लगाए

छात्राओं के पास है सबूत
छात्राओं की शिकायत के मुताबिक प्रोफेसर मोहंती अकेले में उन्हें बुलाते थे। किसी बहानेसे मोबाइल नंबर लेने के बाद लड़कियों को भद्दे मैसेज और गंदे वीडियो सैंड करते थे। छात्राओं का कहना है कि मोहंती के नंबर से सैंड किए गए वीडियो को उन्होंने सेफ करके रखा है। बता दें कि मोहंती 23 साल से NLIU में कार्यरत हैं। 


ये भी पढ़ें- सुमी से सुरक्षित लौटा बेटा तो रो पड़े कश्मीर के संजय पंडित, बोले- ये मेरा नहीं, मोदीजी का बेटा वापस लौटा है

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी दिखाई सख्ती
शिकायत की गंभीरता देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपने स्तर पर मामले में जांच करने के बाद छात्राओं के आरोपों को सही पाया था। इसके बाद मोहंती से इस्तीफा मांगा था, मैनेजमेंट ने छात्राओं को कानूनी कार्रवाई का भी भरोसा दिया था। वहीं मामले में फंसता देख मोहंती ने डीन, डिस्टेंस एजुकेशन और इंचार्ज अकादमिक ब्लॉक-1 (Distance Education and Incharge Academic Block-1) के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- रूस में भारतीय छात्रों को कोई खतरा नहीं, जारी रखें पढ़ाई; रूस स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की