Who is IPS Surendra Singh Bharia Rohtak New SP : आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह भोरिया को रोहतक के नए एसपी होंगे।
IPS Y Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर राज्य के प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को पद से हटा दिया है। क्योंकि उनका नाम पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है। अब उनकी जगह आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी बनाया गया है।
कौन हैं IPS सुरेंद्र सिंह भारिया?
सुरेंद्र सिंह भोरिया 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह इससे पहले अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। भोरिया मधुबन में एचएपी की पांचवीं बटालियन के कमांडेंट की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। अब नायब सिंह सैनी सरकार उनको इस मुश्किल घड़ी में रोहतक लेकर आई है। क्योंकि रोहतक हरियाणा का वह जिला है, जहां सियासत का सक्रिय जिला है। क्योंकि पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गृह जिला जो है।
यह भी पढ़ें-Haryana News : DGP शत्रुजीत और SP नरेंद्र कौन? जिन पर लगे IAS पूरन कुमार सुसाइड के आरोप
कौन हैं रोहतक एसपी रहे Narendra Bijarniya?
नरेंद्र बिजारणिया 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह बिजारणिया मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं। 2017 में उन्हें राजस्थान से हरियाणा के सिरसा जिला में बतौर ट्रेनी पर भेजा गया था। रोहतक से पहले नरेंद्र बिजारणिया भिवानी के SP रहे हैं। नरेंद्र बिजारणिया को हरियाणा कैडर मिला और कार्यभार संभालने के समय से चर्चा में रहे हैं। जुलाई 2023 में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान दो पक्षों में भड़की हिंसा के बाद वर्तमान एसपी रहे वरूण सिंगला को हटाकर भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाकर भेजा गया था। तब वह खूब चर्चा में आए थे।
रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया क्यों हटाए गए?
बता दें कि रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को पद से हटाने का राज्य सरकार ने यह फैसला वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में उनके नाम आने के बाद लिया है। उन पर पूरन कुमार को जातिगत उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के साथ झूठे केस में फंसान के गंभीर आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें-हटेंगे हरियाणा DGP और रोहतक SP? IPS पूरन की पत्नी से CM सैनी बोले कोई नहीं बचेगा
