Rohtak News :7 अक्टूबर मंगलवार को हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया था। एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि दूसरे मंगलवार को हरियाणा के एक और पुलिसवाले ने खुद को गोली माकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Haryana News : हरियाणा में आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार की सुसाइड का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि अब राज्य में एक और पुलिस अफसर ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली। एएसाई ने खुद को सर्विस गोली से शूट कर मौत को गले लगा लिया। पुलिसवाले ने मरने से पहले चार पेज का सुसाइड नोट लिखा है, साथ ही एक वीडियो भी बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। हैरानी की बात यह है कि इस नोट और वीडियो में उन्होंने मृतक IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मंगलवार दोपहर 2 बजे मिली बुरी खबर
दरअसल, संदीप कुमार के मरने की सूचना रोहतक पुलिस कंट्रोल रूम पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मिली की संदीप ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद SP सुरेंद्र भौरिया, ASP प्रतीक अग्रवाल, CIA और सदर थाने की टीमें पहुंचीं। मौके पर जाकर देखा तो एसआई का शव लाढ़ौत रोड पर खेत में बने मामा के मकान से मिली है। बता दें कि संदीप रविवार को जुलाना अपने घर आए थे। आज सुबह वह ड्यूटी पर नहीं आए तो साथी कर्मचारियों ने उन्हें कॉल किए।
IPS Y पूरन कुमार पर लगाए चौंकाने वाले आरोप
ASI संदीप कुमार ने दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ASI ने सुसाइड नोट में लिखा है कि आईपीएस पूरन कुमार भ्रष्टाचारी अफसर थे। उनके खिलाफ बहुत सारे सबूत हैं। इसलिए उन्होंने अपनी बदनामी और गिरफ्तारी के डर से खुद की जान दी। उन्होंने यह भी कहा कि अफसर ने अपना सच छिपाने के लिए जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को झूठा साबित किया। फिलहाल पुलिस ने एएसआई के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। वहीं सुसाइड नोट और वीडियो की भी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
कौन है ASI संदीप कुमार
ASI संदीप कुमार रोहतक के साइबर सैल में पिछले एक साल से तैनात थे। संदीप मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे। लेकिन अभी वह नौकरी के चलते रोहतक के लाढ़ौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर रहते थे।
यह भी पढ़ें-IPS Pooran Kumar का 7 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, IAS पत्नी की एक ही जिद
