Haryana IPS Y Puran Suicide Controversy  : हरियाणा के एडीजीपी और सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार की सुसाइड के लेकर राज्य में सियासत गरमाई हुई है। आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आईपीएस के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं।

IPS Y Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड को आज सांतवा दिन है। लेकिन अभी तक अंतिम संसकार नहीं हो सका है। पीड़ित परिवार और दिवगंत अफसर की आईएएस पत्नी से मिलने के लिए दिल्ली और दूसरे राज्यों के नेता पहुंच रहे हैं। इसी बीच मंगलवार सुबह IPS के परिवार से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिवगंत अफसर की बेटियों का दर्द सुना और हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार तमाशा बंद कर दे, परिवार की मांग माने और अंतिम संस्कार होने दे।

यह भी पढ़ें-IPS ओपी सिंह बने हरियाणा के नए DGP, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से है खास कनेक्शन

IPS को लेकर राहुल गांधी ने कही बड़ी बातें

  • राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा-वाई पूरन कुमार जी का करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे। ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है।
  • राहुल गांदी ने कहा- वाई पूरन कुमार जी की पत्नी एक सर्विंग ऑफिसर हैं और हम सब जानते हैं कि उनपर कैसे दबाव बनाया जा सकता है। इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो, दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वाई पूरन कुमार जी के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हो रहा है। इस कारण परिवार के साथ ही पूरन जी की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
  • IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था। वाई पूरन कुमार जी का करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है।
  • ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है। हमें ये स्वीकार नहीं है।
  • नेता विपक्ष के नाते मेरा देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीधा संदेश है कि आपने पूरन कुमार जी की दोनों बेटियों से जो वादा किया है, उसे पूरा कीजिए। इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए और ये तमाशा बंद कीजिए। आप दोषी अफसरों पर कार्रवाई कीजिए और इस परिवार पर डाले जा रहे दबाव को हटाइए।

यह भी पढ़ें-IPS Pooran Kumar का 7 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, IAS पत्नी की एक ही जिद

Scroll to load tweet…