हरियाणा। हरियाणा के राधिका यादव मर्डर केस ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। इस केस में फिलहाल आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हर किसी को इस बात की हैरानी हो रही है कि एक पिता जिसकी बेटी टेनिस के खेल में इतनी शानदार खिलाड़ी थी आखिर उसका मर्डर कैसे कर दिया? खुद द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित और बीजेपी नेता महावीर सिंह फोगाट की इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। आरोपी पिता दीपक यादव के इस कदम की वो पूरी तरह से निंदा करते हुए नजर आए हैं।
महावीर सिंह फोगाट ने इस मामले को लेकर कहा, "यह एक दुखद घटना है जहाँ एक राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी के पिता ने ही उसकी हत्या कर दी। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर बच्ची ने कोई गलती भी की थी, तो भी उन्हें यह कदम नहीं उठाना चाहिए था।" टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का उसके पिता के साथ गुरुग्राम में सेक्टर 57 में उसकी टेनिस एकाडमी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्साए पिता ने अपनी बेटी के सीन में गोलियां उतार दी।
राधिका यादव के शरीर पर मिले गोलियों के कई घाव
पोस्टमार्टम कर रही डॉक्टरों की टीम ने राधिका के शरीर पर कई गोलियों के घाव होने की बात कही। मेडिकल टीम का हिस्सा रहे डॉ दीपक माथुर ने कहा, "मृतक टेनिस खिलाड़ी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं।" वहीं, गुरुग्राम के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संदीप कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, "अकादमी न चलाने के लिए कहे जाने के बावजूद, राधिका ने काम करना बंद करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण अंततः एक बड़ा विवाद हुआ। आगे बढ़ते हुए, आरोपी गुस्से में आ गया और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी।"