सार
पानीपत। भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना को लॉन्च करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत पहुंचे थे। इस योजना के जरिए अब 18 से 70 साल की महिलाओं को 5 से 7 हजार रुपये हर महीने मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी की मुख्य परिसर का भी शिलान्यास को करनाल में करते नजर आएं। इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित करते हुए कई तरह की बातें रखी। उन्होंने एक हैं तो सेफ हैं का भी मंत्र लोगों को दिया। अपनी बात की शुरुआत करते हुए उन्होंने राम-राम भी कहा। ये सुनकर लोग काफी ज्यादा खुश हो गए।
पीएम मोदी ने योजना लॉन्च करने के बाद अपनी बात में कहा कि मैं हरियाणा के देशभक्त लोगों को राम-राम करता हूं, जिन्होंने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को अपनाकर उदाहरण पेश किया। इसके अलावा तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने को लेकर पीएम मोदी ने लोगों का धन्यवाद किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात में कहा कि चुनाव दर चुनाव विरोधी परेशान हैं कि मोदी जीत कैसे रहा है। वे सिर्फ चुनाव के वक्त महिलाओं के लिए घोषणाएं कर राजनीति करते हैं। मेरे 10 साल में घर-घर शौचालय, उज्जवला स्कीम और हर घर नल जैसी योजनाएं नहीं देखते, जिससे मुझे माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है।
30 करोड़ महिलाओं के खोले गए खाते
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आजादी के बाद भी ज्यादा महिलाओं के पास बैंक में खाते नहीं थे। हमारी सरकार ने सबसे पहले ये काम किया। हमें इस बात पर गर्व है कि 30 करोड़ महिलाओं के खाते खोले गए हैं। साथ ही यदि आज जनधन बैंक खाते न होते तो गैस की सब्सिडी के पैसे आपके अकाउंट में भी नहीं आ पाते। बीमा सखी योजना के तहत कम से कम दो लाख महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें-
गुरुग्राम के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में शहर
पलवल में 10 साल की बच्ची से दरिंदगी, कोल्ड ड्रिंक के बहाने बुलाकर...