IPS Y Puran Kumar suicide case : आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश सिंह को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया है।   

Who is OP Singh New DGP of Haryana: हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के 7 दिन बाद राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। तमाम आरोपों के बाद सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटा दिया गया है। अब कपूर की जगह आईपीएस अफसर ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। OP सिंह को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

कौन हैं आईपीएस ओमप्रकाश सिंह 

ओमप्रकाश सिंह 1991 बैच के आईपीएस हैं, जो कि अब DGP शत्रुजीत कपूर की जगह लेंगे। सिंह इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट होने वाले हैं। यानि वह दो महीने ही राज्य के पुलिस महानिदेशक रहेंगे। ओमप्रकाश सिंह हरियाणा केडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, सिंह को 2008 में पुलिस मेडल और 2017 में प्रतिष्ठित सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित हैं। वह हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के विशेष सलाहकार भीरह चुके हैं।

आईपीएस ओमप्रकाश सिंह सुशात सिंह राजपूत के हैं जीजा

ओमप्रकाश सिंह बिहार के जमुई जिले के नूमर गांव के मूल निवासी हैं। वह फिल्म एक्टर दिवंगत सुशात सिंह राजपूत के बड़े बहनोई हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह के पास रहकर पढ़ाई-लिखाई की थी। बता दें कि सुशात राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू बिहार के छातापुर विधानसभा से विधायक हैं और नीतीश कुमार सरकार मे पर्यावरण और वन मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Haryana News : DGP शत्रुजीत और SP नरेंद्र कौन? जिन पर लगे IAS पूरन कुमार सुसाइड के आरोप

क्या है IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड का पूरा मामला

 हरियाणा के एडीजीपी और सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने अपने चंडीगड़ स्थित घर के बेसमेंट में खुद को सर्विस गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइन नोट पत्नी के नाम छोड़ा था, जिसमें हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर समेत राज्य के करीब एक दर्जन IAS-IPS अफसरों के नाम हैं। उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार इन्हीं अधिकारियों को बताया है। नोट के मुताबिक, पूरन कुमार को इन अफसरों ने जातिगत प्रताड़ना, मानिसक और समाजिक प्रताड़ित किया है। अब राज्य सरकार ने रोहतक एसपी और डीजीपी को पद से तो हटा दिया है। बाकि अधिकारियों पर भी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें-IPS Pooran Kumar का 7 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, IAS पत्नी की एक ही जिद

कौन हैं आईपीएस शत्रुजीत कपूर जिन्हें डीजीपी पद से हटाया

शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह मूल रूप से पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने एजुकेशन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया हुआ है। इसके बाद यूपीएससी परीक्षा पास की। कपूर 1992 में ट्रेनिंग के बाद सबसे पहले गुरूग्राम में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे। शत्रुजीत सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पसंदीदा अफसर हैं। अगस्त 2023 में शत्रुजीत कपूर को खट्टर सरकार ने दो अफसरों की सीनियोरिटी को नजर अंदाज करते हुए इन्हें डीजीपी बनाया गया था।