IPS Y Puran Kumar Suicide Case :7 अक्टूबर को IPS वाई पूरन कुमार अपनी सर्विस गन से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। अब यह मामला हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंचा गया है। खबर है कि DGP शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक SP जल्द हटाए जा सकते हैं।

Haryana News: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस ने ना सिर्फ हरियाणा के पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है, बल्कि प्रदेश की सियासत में भी हड़कंप मचा दिया है। आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने जिस तरह से अपनी पति की आत्महत्या को एक साजिश बताया है और जिस तरह से हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए नाम उजागर किए हैं उससे साफ है कि राज्य में अब कुछ बड़ा होने वाला है। मुख्यमंत्री जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

हटाए जाएंगे हरियाणा डीजीपी और रोहतक एसपी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में अब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हस्तक्षेप किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर को छुट्टी पर भेजने की तैयारी हो रही है। साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश भी जारी हो सकता है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि सरकार शाम तक इसके ऑर्डर भी जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें-IPS Officer Suicide Note: इन अधिकारियों के नाम, फिर भी FIR क्यों नहीं? IAS पत्नी ने CM को लिखा खत

CM नायब सैनी से IAS पत्नी ने एक ही मांग

बता दें कि IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने आज सुबह CM नायब सैनी से मुलाकात की थी। करीब 1 घंटे तक चली इस मुलाकात में महिला अधिकारी ने मुख्यमंत्री को 2 पन्नों की शिकायत सौंपी। साथ ही मांग की जिन-जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे हैं, उनको तत्काल सस्पेंड किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इससे अलावा परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें कि अमनीत ने अपनी लिखित शिकायत में डीजीपी शत्रुजीत सिंह और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारनिया पर अपने पति को मानसिक प्रताड़ना देने, जातिगत भेदभाव और सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।

‘सीएम सैनी बोले-सख्त सजा मिलेगी कोई नहीं बचेगा’

आईएएस अमनीत पी. कुमार से मुलकात के करीब 2 घंटे बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीड़ित परिवार मिलने और IPS वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे। सीएम ने परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि जांच निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। जो भी इस केस में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें-Haryana News : DGP शत्रुजीत और SP नरेंद्र कौन? जिन पर लगे IAS पूरन कुमार सुसाइड के आरोप