हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार ने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली। घटनास्थल से 9 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं! पुलिस जांच जारी है।

मंगलवार की सुबह हरियाणा पुलिस विभाग के लिए काली खबर लेकर आई। सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे पुलिस महकमे और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल से 8 से 9 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कई वरिष्ठ अफसरों के नाम दर्ज हैं।

गनमैन पर रिश्वत का आरोप, और IG की आत्महत्या?

घटना से पहले दो दिन पहले ही रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में उनका गनमैन सुशील कुमार भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। सुशील पर आरोप था कि उसने एक शराब कारोबारी से करीब ढाई लाख रुपए रिश्वत मांगी थी और यह कहा कि वह IG वाई पूरण कुमार के कहने पर ऐसा कर रहा है। इस मामले से उत्पन्न तनाव के बीच माना जा रहा है कि IPS वाई पूरण कुमार ने मानसिक दबाव के चलते आत्महत्या का कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं ये चर्चित लेडी IAS अमनीत पी कुमार? इनके विदेश जाते ही IPS पति ने किया सुसाइड

बेटी ने बेसमेंट में देखा पिता का शव

पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार को उस समय हुई जब वाई पूरण कुमार अपने सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास में मौजूद थे। उन्होंने घर के बेसमेंट में कुर्सी पर बैठकर खुद को सिर में गोली मार ली। जब उनकी बेटी वहां पहुंची, तो पिता को खून से लथपथ हालत में देखकर तुरंत पुलिस और डॉक्टर को सूचना दी। उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सुसाइड नोट में गंभीर आरोप और वसीयत

सूत्रों के हवाले से चलाई गई पंजाब केसरी की खबर के अनुसार, सुसाइड नोट में 30 से 35 IPS और कुछ IAS अफसरों के नाम दर्ज हैं, जिन पर पूरण कुमार ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नोट में उन्होंने अपने एक पेज पर वसीयत लिखकर अपनी सारी संपत्ति पत्नी के नाम कर दी। यह पत्र उनकी पत्नी और दो अन्य IPS अफसरों को भी भेजा गया था। पुलिस ने नोट की पूरी सामग्री सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन यह मामला अब जांच एजेंसियों के लिए बेहद संवेदनशील हो गया है।

हरियाणा पुलिस ने जताया शोक

हरियाणा पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शोक संदेश जारी करते हुए लिखा — “हरियाणा पुलिस वाई पूरण कुमार के असामयिक निधन से गहरा दुखी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में साहस प्रदान करे।”

पुलिस के अनुसार, वाई पूरण कुमार जब मृत पाए गए तो उन्होंने लोअर और टी-शर्ट पहन रखी थी। उनकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ।घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फॉरेंसिक जांच की जा चुकी है। पुलिस प्रशासनिक मामलों, व्यक्तिगत तनाव और विभागीय विवादों के कोण से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही IG पुष्पेंद्र कुमार, SSP कंवरदीप कौर समेत कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे तक जांच में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें: Haryana News : IAS पूरन कुमार किस बात से थे दुखी, सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देकर मारी गोली