सार

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) मर्डर केस में नया खुलासा, आरोपी के हाथों पर मिले खरोंच और काटने के निशान। परिवार ने की आरोपी को फांसी देने की मांग। जानें पूरा मामला।

 

Himani Narwal Murder case: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) मर्डर केस में मुख्य आरोपी सचिन को पुलिस ने दिल्ली में अरेस्ट करने के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस का दावा है कि हिमानी के कथित ब्वायफ्रेंड सचिन (Himani Narwal murder accused) ने ही हिमानी की हत्या की है। उसने हिमानी का गला घोंटकर मार डाला और फिर शव को सूटकेस में रखकर सांपला इलाका में फेंक दिया। सचिन की गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल भी कराया गया। उसके हाथ पर काटने के कई निशान है। पुलिस ने बताया कि हत्या के दौरान यह निशान हिमानी के संघर्ष के हैं। खुद को बचाने के लिए हिमानी ने सचिन को काटा था। सचिन ने यह बात कबूल की है। रोहतक (Rohtak) में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) का शव मिला था।

कैसे की गई हिमानी की हत्या?

पुलिस के अनुसार, हिमानी नरवाल और सचिन अच्छे दोस्त थे। सचिन, हिमानी से मिलने उसके घर आता रहता था। 27 फरवरी की रात को सचिन, हिमानी से मिलने घर पहुंचा था। रात में वह उसी के घर रुका था। अगले दिन 28 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई जो झगड़ा का रूप धारण कर लिया। बात इतनी बढ़ी कि सचिन ने हिमानी नरवाल को उसके ही दुपट्टे से बांध दिया। इसके बाद मोबाइल चार्जर के वायर से उसका गला घोंटने लगा। हिमानी खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष की, उसने सचिन के हाथ पर काटने की भी कोशिश की लेकिन अंतत: वह ढीली पड़ती गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

कैसे लगाया हिमानी के शव को ठिकाने?

हिमानी नरवाल की हत्या (Himani Narwal murder) के बाद सचिन ने सारे सबूत मिटाने के लिए सबसे पहले रजाई कवर से हिमानी के शव को लपेटा। इसके बाद एक सूटकेस में उसे पैक कर दिया। इसके बाद हिमानी की अंगूठी, चेन आदि ज्वेलरी, मोबाइल, लैपटॉप एक बैग में डाली और उसकी स्कूटी लेकर अपने गांव चला गया। गांव बहादुरगढ़ से रात में वह दोबारा हिमानी के घर लौटा। यहां घर के बाहर उसकी स्कूटी खड़ी की, फिर सूटकेस जिसमें शव रखा था, उसके एक ऑटो बुक कर सांपला इलाका पहुंचा। वहां सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया। फिर बस पकड़कर वापस गांव लौट गया।

कैसे पुलिस पहुंची सचिन तक?

दरअसल, 1 मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में एक शव मिला। बाद में उसकी पहचान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई। राज्यभर में इसको लेकर हंगामा मचा। पुलिस ने एसआईटी बनायी। एसआईटी ने अपनी जांच की दिशा पहले तो रंजिश ही रखी थी। इसी के तहत उसने सचिन को पूछताछ के लिए दिल्ली से अरेस्ट किया। पूछताछ के दौरान सर्च में पुलिस को हिमानी की अंगूठी, चेन आदि मिले। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ज्वेलरी की स्लिप भी बरामद की है जिससे यह शक गहरा गया है कि आरोपी ने हिमानी के गहनों को गिरवी रखकर लोन लिया था। इसके बाद पुलिस ने सचिन से कड़ाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को सचिन के हाथ पर संघर्ष के निशान देखे तो शक और गहराया। फिर कुछ ही घंटों में सचिन टूट गया और सारे राज पर से पर्दा उठ गया।

परिवार की मांग - आरोपी को फांसी दो

सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हिमानी नरवाल के भाई जतिन (Jatin) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा: एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, लेकिन हम चाहते हैं कि उसे फांसी की सजा दी जाए।

हिमानी के चाचा रविंदर (Ravinder) ने भी न्याय की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपी की पूरी पहचान नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें:

SH0CKING NEWS: 1 मिनट 13 सेकंड का यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा