IPS Y Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में कई अपडेट सामने आए हैं। पुलिस को 9 पेज के सुसाइड नोट मिला है। जिसमें 0-35 IPS/IAS अफसरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाए हैं।
Haryana News : हरियाणा के एडीजीपी और सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलसे संभव हैं। चंडीगढ़ पुलिस का जो 9 पेज का सुसाइड नोट मिला है, उसमें कई ऐसी बातें लिखी हैं, जो सारे राज से पर्दा उठ देगीं। सूत्रों के मुताबिक, लेटर में पूरन कुमार ने 30 से 35 IPS अफसर और कुछ IAS अफसरों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। हलांकि पुलिस ने अभी यह नोट सार्वजनिक नहीं किया है। माना जा रहा है कि उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार आज जापान से भारत लौट रही हैं, इसके बाद ही पूरा खुलासा होगा। लेकिन अधिकारी के रसोइए ने सुसाइड की पूरी कहानी है।
यह भी पढ़ें-IPS वाई पूरण कुमार का सुसाइड केस: मिला 9 पेज का सुसाइड नोट, क्यों की आत्महत्या?
IPS सर ने कहा-मुझे डिस्टर्ब नहीं करना…
आईपीएस वाई पूरन कुमार के रसोइए के नाम प्रेम सिंह है, जो पिछले 6 साल से उनके घर पर खाना बनाने काम करता है। प्रेम सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे सर मेरे पास आए और बोले में बेसमेंट में जा रहा हूं, कुछ जरूरी काम निपटना है। तो किसी को वहां नहीं आने देना, ना ही तुम मुझे डिस्टर्ब करना। इसके बाद सर उस कमरे में चल गए जहां साउंड प्रूफ थिएटर है। इतना ही नहीं मुझसे कहा कि आज में डॉग को भी घुमाने नहीं जा पा रहा हूं, इसलिए तुम इसको घुमाने ले जाओ।
दिल दहला देने वाला था IPS सर की मौत का सीन
रसोइए प्रेम सिंह ने बताया कि पूरन कुमार सर की छोटी बेटी अमूल्या कुछ सामान लेने के लिए मार्केट गई हुईं थीं। कुछ देर बाद सर ऊपर आए तो मैंने उनसे पूछा सर दोपहर का खाना बना लूं क्या। तो उन्होंने कहा-ठीक है, और कहने लगा मैं फिर काम से नीचे जा रहा हूं, किसी को आने नहीं देना। इसी दौरान उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार ने 12 से 15 फोन किए हुए थे लेकिन, सर ने एक भी फोन अटेंड नहीं किया। जब सर ने कॉल रिसीव नहीं किया तो मैडम ने बेटी अमूल्या को फोन किया। करीब एक बजे बेटी दौड़ती हुई मेरे पास आईं और बोली पापा कहां तो मैंने कहा सर बेसमेंट में कुछ जरूरी काम निपटा रहे हैं। इसके बाद वह और मैं जब बेसमेंट वाले कमरे में गए तो साहब सोफे पर लेटे थे और उनकी कनपटी के नीचे से खून बह रहा था। सर की सांसें टूट चुकी थीं, इसके बाद हमने यह जानकारी पुलिस को दी।
IPS वाई पूरन कुमार का कब होगा अंतिम संस्कार?
बता दें कि IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपनी कोठी में सर्विस गन से सिर पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उनकी उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार CM नायब सैनी के साथ जापान के ऑफिशियल दौरे पर थीं। वह आज दोपहर साढ़े 12 बजे उनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे दिल्ली से फ्लाइट लेकर चंडीगढ़ पहुंचेंगी। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।
Haryana News: IPS पूरन कुमार के परिवार में कौन-कौन, सुसाइड के समय कौन था घर में?
