सार

हिसार में एक व्यक्ति की हत्या का कारण अवैध संबंध निकला। पत्नी के प्रेमी को पति और उसके साथी ने चाकू मारकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। हरियाणा का हिसार एक बार फिर से लोगों के बीच अपने क्राइम केस की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। हिसार के झांसी में एक व्यक्ति की मौत के पीछे का क्या कारण था इस बात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो ये बात सामने आई कि महिला संग अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया। महिला के पति और प्रेमी दोनों की बहस हुई थी। इसके बाद गुस्से में आकर चाकू से वार करके पहले हत्या की गई और फिर शव को नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी वीरेंद्र और मंजीत को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जोकि महवीर कॉलोनी और भाटिया कॉलोनी के रहने वाले हैं। वीरेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी के साथ पकंज का अवैध संबंध है। ऐसे में प्लानिंग करते हुए पंकज को हिसार के सिविल हॉस्पिटल बुलया गया। फिर पैसे लेने के बहाने आरोपी उसे हांसी ले गया। राधिका फैक्ट्री के नजदीक दूसरे आरपी मंजीत के साथ मिलकर ई-रिक्शा में वीरेंद्र पंकज को देपल रोड़ तक ले गया। दोनों के बीच अवैध संबंधों को लेकर बहस हुई। फिर पकंज को मंजीत ने पकड़ लिया और वीरेंद्र ने चाकू से वार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने फिर पकंज को नहर में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें-

बुजुर्ग अब फ्री में जा पाएंगे महाकुंभ, हरियाणा सरकार उठाएगी सारा खर्चा

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत लिया एक्शन

वापस लौटते वक्त वीरेंद्र के भाई को ई-रिक्शा पलटने की वजह से काफी चोट लगी, जिसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बिना देरी करें दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करने के बाद पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें-

रात को खिलाया गाजर का हलवा, फिर किया कांड, आंख खुलते ही उड़े परिवार के होश