सार
हरियाणा की 22 वर्षीय महिला से दो अज्ञात लोगों ने 'काला जादू' के बहाने सुनसान नहर किनारे ले जाकर गैंगरेप किया। फूल, पीपल के पत्ते और मौत की धमकी से शुरू हुआ खेल, बलात्कार की पुष्टि से सनसनी फैल गई। आरोपी अब भी फरार।
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र में 22 वर्षीय महिला के साथ चौंकाने वाला गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि दो अज्ञात लोगों ने उसे ‘काला जादू’ और जान से मारने की धमकी देकर बहलाया और सुनसान नहर किनारे ले जाकर बलात्कार किया।
15 अप्रैल की सुबह की घटना, बस स्टैंड से शुरू हुआ था पूरा खेल
पीड़िता के अनुसार घटना 15 अप्रैल की सुबह शुरू हुई जब वह और उसकी सहेली बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास खड़ी थीं। एक व्यक्ति उनके पास आकर एक जगह का रास्ता पूछता है, लेकिन दोनों ने अनभिज्ञता जताई। इसके कुछ समय बाद दूसरा व्यक्ति भी वहीं पहुंच गया।
फूल, पत्ते और कागज जलाकर डराया – 'अगर ऐसा नहीं किया तो मर जाओगी'
एक आरोपी ने कागज जलाकर उनके हाथों में गेंदे के फूल और पीपल के पत्ते दिए। उसने कहा कि अगर वे मरना नहीं चाहतीं तो इन्हें नदी में फेंक दें। इसके लिए दोनों को एक कॉलेज के पास ले जाया गया, जहां से सहेली को वापस भेज दिया गया और पीड़िता अकेली रह गई।
ऑटो में ले जाकर किया अगवा, फिर सुनसान नहर किनारे रेप
आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीना और ऑटो में बैठाकर आगरा नहर के पास एक सुनसान स्थान पर ले गए। वहां फूल-पत्ते पीपल के पेड़ की जड़ में रखने को मजबूर किया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया।
फोन कॉल ने बचाई जान, पीड़िता भागकर पहुंची पुलिस के पास
वारदात के दौरान एक आरोपी के मोबाइल पर कॉल आया, जिसका फायदा उठाकर पीड़िता वहां से भाग निकली और फरीदाबाद पुलिस के पास पहुंची। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई।
FSL टीम ने किया क्राइम सीन का निरीक्षण, CCTV फुटेज भी बरामद
पुलिस ने IPC की धाराओं में FIR दर्ज की है। फॉरेंसिक साइंस टीम (FSL) ने मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज भी जुटाए गए हैं और आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
पुलिस की टीमें तैनात, आरोपियों की गिरफ्तारी अब भी बाकी
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़िता के बयान और CCTV फुटेज के आधार पर केस को प्राथमिकता दी जा रही है।
काले जादू की आड़ में बढ़ते अपराध बन रहे चुनौती
इस घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि किस तरह अपराधी मानसिक भ्रम और धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। काला जादू, तंत्र-मंत्र और मौत की धमकी जैसे हथकंडे समाज के लिए नई चुनौती बनकर उभर रहे हैं।