हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि हम सबने मिलकर इलेक्शन लड़ा। हालांकि चुनाव के परिणाम हमारे लिए बेहद निराशाजनक हैं। हमें अब इस पर विचार करना होगा कि हम कहां चूके। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि हाई कमान को देखना होगा कि हरियाणा में आखिर ये सब क्यों हुआ है। इस बीच कुछ और परिणामों का ऐलान कर दिया गया है। उचाना सीट से भजापा उम्मीदवार देवेंद्र अत्री जीत गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह महज 39 वोटों से हारे । वहीं दुष्यंत चौटाला भी चुनाव हर गए हैं। नालवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर पानिहर ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया। इलेक्शन कमीशन की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बीजेपी को हरियाणा में 48 तो कांग्रेस को 37, INLD को 2 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं।