सार

गुरुग्राम के कई 5-स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। यहां के 5 स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। इस बात का पता तब लगा जब होटल मैनेजमेंट को ईमेल भेजा गया था। मेल में इस बात का जिक्र किया गया है कि होटल के अंदर बम रख दिया गया है। इस चीज से कोई भी नहीं बचाने वाला है। पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत कर दी गई है। जोकि फिलहाल जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर होटलों में सर्च रूम चलाया गया है। इस वक्त किसी भी तरह ही संदिग्ध चीज हाथ नहीं लगी है। पुलिस लगातार छानबीन करने में जुटी हुई है। मेल किसने भेजी है इसका पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस को फिलहाल ट्रेस किया जा रहा है। वहीं, शहर के बाकी जगहों पर मौजूद बाकी होटल्स को भी बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए दी गई है। पुलिस ने अपनी टीम को तहकीकात के लिए भेज दिया गया है। होटलों की बुरी तरह से तलाशी की जा रही है।

गुरुग्राम के मॉल को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस सूत्रों का ये कहना है कि फिलहाल होटल में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल जो जांच की है उसमें यहीं चीज सामने आई है कि सिर्फ अफवाह फैलाने के लिए ऐसी भेजी जा रही है। वहीं, 4 महीने पहले गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वो धमकी भी मेल के जरिए भेजी गई थी। पुलिस ने मौक देखते हुए पूरे मॉल को खाली कर दिया था। टीम की तरफ से पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कुछ भी हाथ नहीं लगा।

ये भी पढ़ें-

टीबी के खिलाफ हरियाणा का ऐलान-ए-जंग! शुरू किया शानदार अभियान

पलवल में 10 साल की बच्ची से दरिंदगी, कोल्ड ड्रिंक के बहाने बुलाकर...