IPS Y Puran Kumar Property :हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड को लेकर चंडीगढ़ से लेकर रोहतक तक हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि इसमें हरियाणा के डीजीपी से लेकर तमाम IPS और IAS अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है।

IPS Y Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस की जांच जारी है। चंडीगढ़ पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी निर्देश दे दिए हैं। क्योंकि अधिकारी ने मौत से पहले जो 9 पेज का सुसाइड नोट लिखा है, उसमें हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर समेत 12 अधिकारियों के नाम हैं। एडीजीपी पूरन कुमार ने इस नोट में अपनी वसीयत भी लिखी है। जिससे पता चला है कि उनके पास कितनी संपत्ति है और इसे किसके नाम किया है।

यह भी पढ़ें-हटेंगे हरियाणा DGP और रोहतक SP? IPS पूरन की पत्नी से CM सैनी बोले कोई नहीं बचेगा

IPS Y Puran Kumar कितनी संपत्ति

आईएएस पूरन कुमार ने अपने वसीयत नामे में लिखा, मेरी मौत के बाद सारी संपत्ति की मालिक मेरी पत्नी अमनीत पी. कुमार होगीं। इस नोट के मुताबिक उनके पास, गुरुग्राम यूनिवर्सल बिजनेस पार्क में ऑफिस स्पेस, मकान नंबर 116 सेक्टर-11ए, चंडीगढ़ में मेरे नाम पर 25% हिस्सा, प्लॉट नंबर 1227, सेक्टर 83/अल्फा, ब्लॉक-बी आईटी सिटी एसएएस नियाग्रा, मोहाली, शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लिखा-मेरे एचडीएफसी बैंक वेतन खाते में बचत, इस खाते से जुड़े डीमैट खाते में रखे गए शेयर की हकदार मेरी पत्नी अमनीत होगी।

पूरन कुमार के सुसाइड नोट के खुलासे चौंकाने वाले

बता दें कि पूरन कुमार की खुदकुशी का मामला पूरी तरह से हाईप्रोफाइल हो गया है। इस केस ने ना सिर्फ हरियाणा पुलिस महकमे, बल्कि सियसत में भी हड़कंप मचा दिया है। खासकर जब उनकी पत्नी अमनीत ने सीएम नायब सिंह सैनी से DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी समेत कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को पति की मौत का जिम्मेदार बताया है। क्योंकि मौत से पहले लिखे सुसाइड में आईपीएस पूरन कुमार ने इन अफसरों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और करियर में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही झूठे केस में फंसाकर करियर बर्बाद करने के आरोप भी लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक लिखा कि नियमों को दरकिनार करते हुए उन्हें ना तो पदोन्नति दी और साथ ही वेतन लाभों से वंचित रखा गया।

यह भी पढ़ें-Haryana News : DGP शत्रुजीत और SP नरेंद्र कौन? जिन पर लगे IAS पूरन कुमार सुसाइड के आरोप