सार
Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। बीते दो दिनों से तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 12 अप्रैल को तथा झारखंड में 15 अप्रैल को छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
अगले कुछ घंटों में आंधी-तूफान ओले गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए और भी सख्त चेतावनियां जारी की हैं। ताजा अनुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में बारिश और तेज हवाओं का दौर अभी कुछ और दिन तक जारी रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, 12 अप्रैल को उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में और 15 अप्रैल को झारखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। बीते 24 घंटों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आंधी, हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज और कल भी बारिश जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: बच्चों की हो गई बल्ले-बल्ले! स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हो गया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
400 से ज्यादा उड़ानों में देर
खराब मौसम और रनवे बंद होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा उड़ानें देर से चलीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शुक्रवार शाम तेज हवा और बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था, और इसी कारण शनिवार को भी फ्लाइट्स में देरी देखने को मिली। एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ बढ़ने से अफरातफरी का माहौल बन गया। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की लंबी लाइनों और भारी भीड़ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।