सार

दिल्ली के कई एरिया ऐसे हैं जहां पर पानी की समस्या लोगों को अगले दो दिनों तक होने वाली है। जानिए कौन से हैं वो इलाके और कैसे इस परेशानी का निकाल सकते हैं हल।

नई दिल्ली। दिल्ली के लोग कई ऐसी समस्या से हर बार गुजरते हैं, जिनका कोई परमानेंट तौर पर हल नहीं निकलता है। उन्हीं मे से एक है पानी की परेशानी। एक बार फिर से दिल्ली वालों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में दो दिनों तक पानी को लेकर लोग परेशान रहने वाले हैं। कुछ कॉलोनियों में जलाशय और बूस्टर पेपिंग, स्टेशन की सफाई के चलते ये समस्या पैदा होने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड ने खुद इस बात की जानकारी लोगों को दी है। ऐसे में लोग जल बोर्ड के कंट्रोल रूम या फिर हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल करके पानी का टैंकर मांगवा सकते हैं।

22 और 23 जनवरी के दिन मुखर्जी नगर, बुराड़ी, जगतपुरी के अलावा कई इलाकों में पानी नहीं मिलने वाला है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि सफाई का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार तक इन इलाकों में पानी की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक सफाई की वजह से जिन इलाकों में पानी की परेशानी होने वाली है उनमें मुखर्जी नगर, बुराड़ी, संतनगर, नत्थूपुरा, कमल विहार, मुकंदपुर, जगतपुरी, हरित विहार, सुभाष नगर बेरिवाला बाग जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे में लोगों को पहले से ही पानी का इंतजाम करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी के साथ गणतंत्र दिवस देखना चाहते हैं Live, तो घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट

पानी न होने से इन इलाकों में होगा बुरा हाल

इसके अलावा आज गुरुवार के दिन मोहन नगर यूजीआर से जुड़े हुए क्षेत्र विपिन गार्डन, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, नवाद हाउसिंग कॉम्पलेक्स, शीशा गर्डन एक्सटेंशन रोड, जैन रोड, सी-ब्लॉक रामा पार्क, लक्ष्मी विहार, बी-ब्लॉक पीपल रेड, दीवान एस्टेट, सेवा पार्क एक्सटेशन, सैनिक विहार, सेनिक एक्लेव, रक्षा एक्लेव इसके आस-पास के इलाकों में पानी की परेशानी लोगों को झलने के लिए मिल सकती है। साल 2024 में दिसंबर और अगस्त महीने में भी लोगों को पानी की समस्या से गुजरना पड़ा था।

ये भी पढ़ें-

शकूर बस्ती सीटः सत्येंद्र जैन VS करनैल सिंह में किसकी प्रोफाइल ज्यादा पावरफुल