दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे बच्चों को घर भेज दिया गया। केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए अमित शाह पर सवाल उठाए।

दिल्ली के स्कूल एक बार फिर से निशाने पर आए हैं। दिल्ली के कम से कम 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुबह 7 बजे 40 स्कूलों जिनमें डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल शामिल हैं, उन्हें बम की धमकी दी गई है। चिंता की बात ये रही कि उस वक्त तक कई बच्चे अपने स्कूल पहुंच चुके थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए सबसे पहले बच्चों को स्कूल से सीधा उनके घर भेजा गया। इस मामले को फिर पुलिस को जानकारी दी गई। सतर्क होते हुए फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच करने लगी। इसके चलते एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए।

फिर फूटा अरविंद केजरीवाल का गुस्सा

आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा,' दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए।'

 

Scroll to load tweet…

 

 वहीं, कुछ वक्त पहले रोहिणी के एक स्कूल में बम की धमकी से जुड़ा ईमेल आया था। बाद में दिल्ली की फायर डिपोर्टमेंट टीम स्कूल पहुंची तो ये सारी बातें अफवाह निकली। वहीं, प्रशांत विहार में कम तीव्रता वाला एक विस्फोट भी हुआ था, जिसमें एक शख्स के घायल होने की खबर सामने आई थी। धमाके के चलते आसपास के लोगों के बीच जमकर हंगामा मच गया। जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो पता चला ये महज एक छोटा सा ही ब्लास्ट था। इसके चलते धुंआ ज्यादा छा गया था औऱ लोग घबरा गए थे। इतना ही नहीं दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास भी एक भयानक विस्टोफ हुआ था।