Shahdara e- charging station Fire: दिल्ली के शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। दमकल विभाग ने मौके से दो शव बरामद किए हैं।
नई दिल्ली(ANI): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में मोती राम रोड पर एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर आग लगने से दो लोगों की जान चली गई और चार अन्य घायल हो गए। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह ई-चार्जिंग स्टेशन से आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
मौके से दो जले हुए शव बरामद किए गए, और चार घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। लगभग 400 वर्ग गज के टिन शेड वाले चार्जिंग स्टेशन को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है।