सार
Delhi Assembly Session:दिल्ली विधानसभा में बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने मिथिला की पारंपरिक वेशभूषा में शपथ ली।
Delhi Assembly Session: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज से विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हुई दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में शपथ ले रहे हैं। इस दौरान विधायक संजीव झा मिथिला संस्कृति की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने पारंपरिक परिधान पहनकर शपथ ग्रहण किया
इस वेशभूषा में नजर आए संजीव झा
बुराड़ी से विधायक संजीव झा पारंपरिक मिथिला वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज अपनी महान मिथिला संस्कृति की पारंपरिक वेशभूषा में दिल्ली विधानसभा के बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार विधायक पद की शपथ लेने जा रहा हूं। यह सम्मान आप सभी के आशीर्वाद, प्रेम और विश्वास का परिणाम है।" उन्होंने बुराड़ी की जनता को धन्यवाद देते हुए सेवा जारी रखने का संकल्प भी व्यक्त किया।
बिहार से है खास रिश्ता
संजीव झा का जन्म 1 अगस्त 1979 को बिहार के मधुबनी जिले के सुंदरपुर भिट्ठी गांव में हुआ था। वे स्वर्गीय सुशील झा और गायत्री देवी के छह बच्चों में से चौथे हैं। छात्र जीवन से ही उन्हें राजनीति में रुचि थी लेकिन अन्ना आंदोलन में उन्होंने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्हें 2013 में पहली बार बुराड़ी से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया, जहां उन्होंने जीत दर्ज की। इसके बाद, 2015 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, सीएम रेखा गुप्ता और मंत्रियों ने विधानसभा में ली शपथ