सार

गणतंत्र दिवस की परेड यदि आप लाइव देखना चाहते हैं तो उसके जानिए कैसे बुक होती है टिकट और क्या है उसका प्राइज। ताकि इस शानदार पल का आप आनंद उठा सकें। 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस यानी की 26 जनवरी भारत के हर नागरिक के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि पूरे देश में इसे बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ मिलकर मनाया जाता है। दिल्ली के अंदर कर्तव्य पथ पर परेड भी निकाली जाीत है। इस दौरान लोगों को कई तरह की झांकियां और आसमान में कई सारे हेलीकॉप्टर और फाइटर प्लेन भी देखने को मिलते हैं। कुछ लोग इस पल का लुत्फ टीवी के जरिए देखकर उठाते हैं। तो कुछ लोग लाइव कर्तव्य पथ पर मौजूद रहकर इस पल को एंजॉय करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस बार परेड को लाइव जाकर देखना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसके लिए टिकट बुक करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

शकूर बस्ती सीटः सत्येंद्र जैन VS करनैल सिंह में किसकी प्रोफाइल ज्यादा पावरफुल

कितना होता है गणतंत्र दिवस की टिकट का किराया

- आप गणतंत्र दिवस के अलावा बीटिंग रिट्रीट के लिए भी टिकट बुक करवाने का काम कर सकते हैं।

- टिकट बुक करवाने के लिए आपको पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी।

- गणतंत्र दिवस की दो तरह की टिकट होती है। पहला टिकट 100 रुपये प्रति व्यक्ति होती है। वहीं, दूसरा टिकट 20 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।

- यदि आप बीटिंग रिट्रीट यानी फुल ड्रेस रिहर्सल देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 20 रुपये देने होंगे।

- वहीं, बीटिंग रिट्रीट का टिकट 100 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

कहां से करें गणतंत्र दिवस के लिए टिकट बुक

आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड https://aamantran.mod.gov.in/ पर जाना है। आप चाहे तो इसका एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

- फिर यहां पर गणतंत्र दिवस या फिर बीटिंग रिट्रीट फंक्शन में से किसी एक को आप चुन सकते हैं।

- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और आईडी को वेरिफाई करवाकर लॉगिन करना होगा।

-फिर आप टिकट बुक करने के लिए पेमेंट करें और टिकट आसानी से बुक करवा लें।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव: 70 सीटों पर इन दिग्गज उम्मीदवारों को मिला मौका, देखिए लिस्ट