Orange Alert In Delhi: दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली में शुक्रवार शाम आई तेज धूल भरी आंधी और बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। मौसम में अचानक से आए बदलाव से तापमान मे गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 12 अप्रैल को भी राजधानी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। । मौसम विभाग ने मौसम की चेतावनी जारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

आज फिर तेज बारिश की संभावना

शुक्रवार को तेज हवाओं और बारिश की वजह से दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, शुक्रवार को यह गिरकर 35.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, यानी करीब 3.8 डिग्री की राहत मिली।

दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। गुरुवार से लगातार हो रही बारिश और धूल भरी आंधी की वजह से राजधानी में गर्मी से राहत महसूस की गई है। शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। शुक्रवार शाम दिल्ली में तेज धूल भरी आंधी और हवाओं के चलते मौसम में अचानक बदलाव आया। मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए प्रतिकूल मौसम की चेतावनी जारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: पलक झपकते आंधी तूफान ने पूरे दिल्ली को हिला डाला, देखें 6 तस्वीरें

यातायात पर दिखा खराब मौसम का असर

खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला। शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार शाम 7:15 बजे ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि खराब मौसम के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

विमानन कंपनी इंडिगो ने भी जानकारी दी कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी की वजह से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है, जिससे हवाई यातायात बाधित हो सकता है।