सार

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर भारतीय रेलवे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए घटना के पीछे की वजह बताई है।

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर भारतीय रेलवे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए घटना के पीछे की वजह बताई है।

रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने भगदड़ के बारे में क्या बताया

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने बताया, “जिस समय यह दुखद घटना घटित हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी।” उन्होंने बताया, “इस दौरान, फुटओवर ब्रिज से 14 नंबर और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली सीढ़ियों पर पैसेंजर के फिसलकर गिरने से, उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में आ गए, और यह दुखद घटना घटित हो गई। इस हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है।”

आगे उन्होंने बताया,"जिस समय यह दुखद घटना घटित हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी।”

यह भी पढ़ें: बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मे कितनों की गई जान, देखें पूरी लिस्ट

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे

इससे पहले, भारतीय रेलवे ने हादसे में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की थी। इसके तहत मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और स्थिति की गहन जांच के आदेश भी जारी किए हैं।