राहुल गांधी कल देर रात AIIMS  पहुंचे और उन्होंने बाहर फुटपाथ पर सो रहे मरीजों से मुलाकात की और केंद्र व दिल्ली सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया। उन्होंने मरीजों की समस्याएं सुनी और इलाज के लंबे इंतजार पर चिंता जताई।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार रात अचानक दिल्ली के AIIMS पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स के पास सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सो रहे मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों पर मरीजों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने मरीजों की शिकायतें भी सुनी।

 

Scroll to load tweet…

 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की। दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है। इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।"