सार
गणतंत्र दिवस को ध्यान रखते हुए मेट्रो की तरफ से सेवाएं जल्दी शुरू कर दी जाएंगी। जानिए कैसे और किस तरह से मेट्रो की सुविधा का आप उठा सकते हैं फायदा।
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस को लेकर देश के अंदर जोरों शोरों से तैयारियां चलती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में मेट्रो में सफल करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गणतंत्र दिवस को ध्यान रखते हुए मेट्रो की तरफ से सेवाएं जल्दी शुरू कर दी जाएंगी। दिल्ली मेट्रो रविवार के दिन के दिन तड़के तीन बजे से अपनी सर्विस को शुरू करने वाली है। ये कदम इसीलिए उठाया गया है ताकि कर्तव्य पथ तक पहुंचने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
इसी संदर्भ में जो आधिकारिक बयान सामने आया है उसके मुताबिक दिल्ली मेट्रो रविवार के दिन सुबह तीन बजे से अपनी सेवाएं शुरू कर देगी। ताकि कर्तव्य पथ तक पहुंचने में लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। लोग वहां पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड और समारोह को आराम से देख सकें। सामने आई जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल में ट्रेने चलने वाली है। बाद दिन फिर नियमित टाइम टेबल के हिसाब से चलने वाली है। यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग करने और आखिरी वक्त में होने वाली परेशानी से बचने के लिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ये भी पढें-
केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील: वोट खरीदने वालों को न दें वोट
सुरक्षा किए गए कड़े इंतजाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अर्द्धसैनिल बलों की 70 से ज्यादा कंपनियों और 15 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इतना ही नहीं हर चीज पर निगार रखने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन का सहारा लिया जाएगा। वहीं, साइबर स्पेशलिस्ट अधिकारियों को संचालन की देखरेख के लिए तैनात किया जाएगा। अपनी बात रखते हुए अधिकारी ने कहा, "हमने पहले ही बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर ली है। हमारे पास जांच और जामा तलाशी की छह स्तरीय व्यवस्था है। इसके अलावा, बहुस्तरीय बैरिकेडिंग होगी। हमने नयी दिल्ली जिले में कई हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनमें चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) वाले कैमरे भी शामिल हैं।"
ये भी पढ़ें-
`योगी जी से कहूंगा अमित शाह को समझाए', जानिए फिर क्यों फुटा केजरीवाल का गुस्सा