Delhi Station Stampede: राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए रेलवे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया।
भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए लालू यादव ने कहा, "बहुत दुखद घटना घटी है। हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ये रेलवे की गलती है। रेलवे के मिसमैनेजमेंट से लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हो गई है। मुझे काफी अफसोस है।"
क्या रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए? इसपर लालू यादव ने कहा, "लेना ही चाहिए।" कुंभ में भीड़ को लेकर पूछे जाने पर लालू बोले, "अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है? फालतू का कुंभ आ कुंभ।"
महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मची भगदड़
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे भगदड़ मची। यहां हजारों श्रद्धालु महाकुंभ मेला 2025 में जाने के लिए जुटे थे। सभी की कोशिश प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने की थी। प्लेटफॉर्म 14 के पास भीड़भाड़ बहुत अधिक थी। यहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर भीड़भाड़ और बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें- 'कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था...' वायुसेना अधिकारी ने बताया दिल्ली भगदड़ का खौफनाक मंजर
ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने लगे इसके चलते भगदड़ मच गई। भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था। एक घोषणा में कहा गया था कि प्लेटफॉर्म 12 पर आने वाली ट्रेन अब प्लेटफॉर्म 16 पर आएगी। इसके चलते यात्री दोनों दिशाओं से भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें- Delhi Railway Station भगदड़ का असर Prayagraj में भी, ट्रेनें रद्द होने से हजारों श्रद्धालु फंसे!