Delhi Drug Bust: दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जहांगीरपुरी से एक पुरुष को गांजा और अवैध शराब के साथ पकड़ा गया जबकि शालीमार बाग से एक महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
Delhi Drug Bust: दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला जहांगीरपुरी इलाके का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है।
गांजा और अवैध शराब बरामद की
इस सूचना पर इंस्पेक्टर मदन मोहन और एसीपी रंजीत ढाका के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने एमसीडी फ्लैट्स के सामने कचरा डंपिंग ग्राउंड पर छापा मारा और अंसुद्दीन अली नाम के एक शख्स को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 19.83 ग्राम गांजा और 54 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की।
4 जुलाई को शालीमार इलाके में की थी कार्रवाई
दूसरी कार्रवाई 4 जुलाई को शालीमार बाग इलाके में की गई। पुलिस को महिला तस्कर के सक्रिय होने की खबर मिली थी। टीम ने धरना कैंप, हैदरपुर गांव में छापा मारकर एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान आशा के रूप में हुई है। उसके पास से 1.156 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीजीआई चंद्रचूड़ से कहा- तुरंत बंगला खाली करो, चंद्रचूड़ ने बताई मजबूरी
दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गांजा और शराब लाकर उसे बेचते थे। जांच में पता चला कि आशा के खिलाफ पहले से ही NDPS और आबकारी एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं, जबकि अंसुद्दीन अली के खिलाफ 1 मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।