Delhi Flights Diverted: दिल्ली में मंगलवार शाम को तेज बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में जल जमाव हो गया। 15 फ्लाइट को डायवर्ड करना पड़ा। सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को परेशानी हुई है।

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में मंगलवार शाम को भारी बारिश हुई। इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट आ रही 15 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। आठ विमानों को जयपुर, 5 को लखनऊ और 2 को चंडीगढ़ भेजा गया। मंगलवार सुबह रुक-रुक कर बारिश शुरू हुई जो दिनभर जारी रही। शाम को तेज बारिश हुई।

दिल्ली में सड़कों पर लगा भारी जाम

भारी बारिश के चलते सड़कों पर भारी जाम लग गया। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे लोगों को बड़ी परेशानी हुई। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि खराब मौसम के कारण उड़ान परिचालन प्रभावित होने की संभावना है। बयान में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा,

दिल्ली में खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को निर्बाध और कुशल अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा-मेट्रो का करें इस्तेमाल

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन्स से उड़ान संबंधी अपडेट जानकारी प्राप्त करें। सड़कों पर संभावित देरी से बचने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने पर विचार करें।

यह भी पढ़ें- Delhi: क्या इस साल दिवाली में चलेंगे ग्रीन पटाखे? सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगेगी सरकार

बता दें कि IMD (India Meteorological Department) ने पहले ही दिन में बारिश की भविष्यवाणी की थी। पीले और नारंगी अलर्ट जारी किए थे। हल्की आंधी और बिजली के साथ मध्यम वर्षा के बारे में लोगों को आगाह किया गया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट, लैंडस्लाइड के कारण कई हाइवे और सड़कें बंद