Rain In Delhi: दिल्ली-NCR में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था।

Rain In Delhi: शनिवार को दिल्ली और एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। सुबह से तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा जैसे कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई।

शनिवार को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश

बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया और लोगों के चेहरों पर राहत नजर आई। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और आरके पुरम जैसे इलाकों में तेज बारिश हुई। फरीदाबाद में भी बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली। वहीं, कई लोग बाइक से चलते हुए बारिश का आनंद लेते नजर आए। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी दोपहर के समय अचानक बादल घिर आए और तेज बारिश शुरू हो गई। गाजियाबाद में भी बारिश का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें: Air India Flight Unruly Passenger: अमृतसर-दिल्ली फ्लाइट में यात्री ने की बदसलूकी, लैंडिंग के बाद हिरासत में

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था और हल्की बारिश की संभावना जताई थी। शुक्रवार को राजधानी का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी गर्मी झेलनी पड़ी थी। लेकिन शनिवार की बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी।