Delhi Rain Alert: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6-7 दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है।
Delhi Rain Alert: दिल्ली में मानसून के आने के बाद लगातार दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। रविवार सुबह राजधानी में औसतन 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान लोधी रोड पर सबसे ज्यादा 17.3 मिमी और पालम में 16.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, सोमवार दिन में आया नगर इलाके में सबसे अधिक 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।
तापमान में आई गिरावट
बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है और तापमान में अच्छी खासी गिरावट आई है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हैष सोमवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 7 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से 5 बड़े बदलाव: ITR की नई डेडलाइन से लगायत आधार, Tatkal टिकट बुकिंग और क्रेडिट कार्ड चार्जेस तक, जानें क्या बदला
अगले कुछ दिन जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 6-7 दिनों तक दिल्ली में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ गरज और बिजली चमकने की भी संभावना है। उस दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
बारिश का यह दौर दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत देता रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मौसम खुशनुमा बना रहेगा।