सार
ग्रेटर कैलाश सीट से AAP नेता सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के शिखा रॉय ने 3188 वोटो से हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के गर्वित सिंघवी रहे।
Greater Kailash Seat Results 2025: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट हार गए हैं। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार शिखा रॉय ने 3188 वोटो से शिकस्त दी। शिखा रॉय को 49594 वोट मिले, जबकि सौरभ भारद्वाज को 46406 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी को महज 6711 वोटों से संतोष करना पड़ा। बता दें कि इस सीट से 2015 और 2020 के चुनाव में सौरभ को जीत मिली थी।
भाजपा की शिखा रॉय ने लिया 2020 की हार का बदला
2020 में सौरभ ने 60,372 वोट लाकर भाजपा की शिखा रॉय को हराया था। शिखा को 43,563 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार सुखबीर सिंह 3339 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 2015 के चुनाव में सौरभ ने 57,589 वोट लाकर बीजेपी के राकेश कुमार को पराजित किया था। राकेश को 43 हजार 6 वोट मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी शर्मिष्ठा मुखर्जी 6 हजार से अधिक वोट लाईं थीं।
Delhi Assembly Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों का रिजल्ट
छोटी-छोटी लड़ाइयां हम हारते हैं, बड़ी जंग जीती जाती है-सौरभ भारद्वाज
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सौरभ भारद्वाज का रिएक्शन भी सामने आया। उन्होंने कहा-छोटी-छोटी लड़ाइयां हम हारते हैं, बड़ी जंग जीती जाती है। इससे हमें हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है। सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा- आप लोग हिम्मत न हारें और भविष्य में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें। बता दें कि 45 साल के सौरभ भारद्वाज के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ग्रेजुएट प्रोफेशनल सौरभ ने अपनी संपत्ति 1.48 करोड़ रुपए से अधिक बताई है। उनपर 4.63 लाख रुपए से अधिक देनदारी है।
ये भी देखें :
Delhi Assembly Election Result 2025: ओखला सीट का रिजल्ट
Delhi Assembly Election Result 2025: राजौरी गार्डन सीट का रिजल्ट