सार

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर राहुल गांधी के आगमन के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच झड़प देखने को मिली। यात्रियों ने राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ नारेबाजी की।

गाजीपुर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचता हुआ दिखाई दिया। यहां पर लोगों ने ट्रैफिक जमा होने के चलते जमकर हंगामा किया। दरअसल ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि राहुल गांधी संभल जा रहे थे। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता रोड़ पर उतर आए। बैरिकेडिंग लगने की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। इस परेशानी से गुस्साए लोगों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे जुड़ा अब वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

गाजीपुर बॉर्डर पर नारेबाजी होता देख कांग्रेस समर्थकों ने भी लोगों पर हमला बोल दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं औऱ आम जनता के बीच जबरदस्त झड़प होती नजर आई। झड़प से जुड़ा जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ये साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे यात्रियों को सड़क पर से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो जाती है। वीडियो में कुछ लोगों को कांग्रेस समर्थक पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके साथ धक्का मुक्की भी कर रहे हैं।

राहुल गांधी पर लोगों ने निकाला अपना गुस्सा

इस दौरान कुछ लोगों ने न्यूज एजेंसी संग बात करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। गाजीपुर बॉर्डर में फंसे एक यात्री ने बताया कि उन्हें ये समझ नहीं आ पा रहा है कि उन्हें क्यों रोका गया है? अगर राहुल गांधी सड़क के दूसरी तरफ हैं तो यहां वाली सड़क क्यों रोकी गई है? लोगों को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, 80 साल के एक बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाना था, लेकिन जाम की वजह से वो वहां नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं जो लोग ऑफिस जा रहे हैं उन्हें भी काफी परेशानी का सामना इस दौरान करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें-

मां-बाप को सालगिरह विश करके जिम गया बेटा..लौटा तो बहन संग खून से लतपथ मिले दोनों

स्कूल में 12 वर्षीय छात्र की रहस्यमय मौत, फिट होकर गया था पढ़ने-घर लौटी लाश