सार

किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक प्रभावित होगा। पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है और लोगों से वैकल्पिक रास्तों या मेट्रो का उपयोग करने की अपील की है। किसान 10% विकसित भूखंड और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ की मांग कर रहे हैं।

नई दिल्ली। आज किसान दिल्ली की तरफ कूच करने जा रहे हैं। इसके चलते एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने वाले बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते ट्रैफिक प्रभावित होने वाला है। ऐसे में पुलिस की तरफ से रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। पुलिस की तरफ से लोगों से किसी औऱ रास्तों को अपनाने या फिर मेट्रों का सहारा लेने की अपील की गई है। ट्रैफिक पुलिस की माने तो एक्सप्रेस से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली की तरफ से जाने वाले और परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले रास्ते पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

किसी भी तरह की असुविधा होने पर ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर 99710009001 पर संपर्क कर सकते हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की रविवार को अथॉरिटी, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक हुई थी जोकि विफल रही। किसानों की तरफ से दिल्ली कूच कर बॉर्डर पर दिन-रात डेरा डिलाने की चेतावनी दी गई थी, जिसके चलते अब पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से चौंकना है। किसान नेताओं की तरफ से ये कहा गया है कि जब तक 10 प्रतिशत विकसित भूखंड और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ को नहीं दिया जाएगा। तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा। इस किसान आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए 10 किसान संगठन एक साथ आ गए हैं।

इन मांगों के लिए किसान लड़ रहे हैं आइए जानते हैं यहां-

- पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के चलते किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए।

- 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत प्लॉट दिया जाए।

- भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का फायदा दिया जाए।

- हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश भी जारी हो।

-आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

दिसंबर 2024 में स्कूल की छुट्टियां: इस महीने कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?

अरविंद केजरीवाल को जलाने की हुई कोशिश, वीडियो धड़ल्ले से वायरल