सार

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष द्वारा की गई औचक निरीक्षण की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में वे छात्रों के लिए उपलब्ध शौचालयों की खस्ता हालत का जायजा ले रहे हैं।

रकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों, और उनके छात्रावासों की साफ-सफाई और रखरखाव अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते हैं। छात्रावासों में स्वच्छता और सुरक्षा की कमी के बारे में लगातार शिकायतें सामने आती रहती हैं। हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में टूटी हुई टॉयलेट सीटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, जिससे कॉलेज की बदहाली सबके सामने आ गई। वीडियो में छात्रों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालयों की टूटी हुई सीटें दिखाई दे रही हैं, जिनमें से कई उपयोग के लायक नहीं हैं। रोनक खत्री नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें DUSU अध्यक्ष कॉलेज के शौचालयों का निरीक्षण करते दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आपका अध्यक्ष, आपकी आवाज।'

 

View post on Instagram
 

 

वीडियो में कॉलेज के शौचालय, कक्षाएं और टूटी हुई सैनिटरी वेंडिंग मशीन दिखाई दे रही है। अध्यक्ष छात्रों से उनकी समस्याओं के बारे में बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं। टूटी हुई टॉयलेट सीटों की ओर इशारा करते हुए वे पूछते हैं, 'छात्र इस पर कैसे बैठेंगे?' इस पर कॉलेज प्रशासन का जवाब आता है कि 'यह अक्सर टूट जाती है, हम इसे ठीक करवा देंगे।'

केवल 18 घंटों में ही वीडियो को पचास लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग तीन लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। कई लोगों ने DUSU अध्यक्ष की सराहना करते हुए लिखा कि हमें ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है। कुछ अन्य लोगों ने कहा कि उनके कॉलेज में भी ऐसी ही स्थिति है और वहाँ भी इस तरह का निरीक्षण होना चाहिए।