सार
27-28 जनवरी को दिल्ली के कई रास्तों पर आम जनता को परेशानी हो सकती है। ऐसे में आप जाम से बच सकें और अपनी यात्रा सही तरह से पूरी कर सकें। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
26 जनवरी के बाद एक बार फिर से लोगों के लिए ट्रैफिक से जुड़ी एक एडवाइजरी जारी की गई है। 29 जनवरी के दिन विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट फंक्सन होने वाला है, जिसके लिए 27 और 28 जनवरी के दिन रिहर्सल होगी। ऐसे में विजय चौक पर आने जाने वाली गाड़ियों पर रोक रहेगी। दोपहर के 2 बजे से लेकर रात को 9:30 बजे तक विजय चौक को नॉर्मल यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लोगों को इसके चलते परेशानी न हो उसके लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके आधार पर ही आप घर से बाहर निकले।
सामने आई ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक रिहर्सल के वक्त रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से कृषि भवन तक, रायसीना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक तक, दारा शिकोह रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी मस्जिद से विजय चौक की तरफ और कर्तव्य पथ पर विजय चौक से सी हेक्सागन के बीच यातायात प्रभावित रहने वाले हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ये सालह दी है कि इस दौरान वह रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि का उपयोग अपनी आवाजाही के लिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव में क्यों लगी गुजरात पुलिस? केजरीवाल ने उठाए सवाल
बसों के लिए भी बदले गए रूट
इसके अलावा जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसमें ये बताया गया है कि बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए। इसके अलावा जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसमें ये बताया गया है कि बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए। साथ ही विजय चौक और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात की भीड़ को बचाने के लिए 27 और 28 जनवरी, 2025 को 1400 बजे से 2130 बजे तक डी.टी.सी और बाकी सिटी बसों तो उनके सामान्य रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में 'आप'दा हटाओ, विकास लाओ: मोहन यादव का गरजना!