Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस बारे में पता चला उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है, जो स्कूल परिसर की गहन तलाशी ले रहा है। फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है और आसपास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Axiom 4 Mission: धरती पर लौटकर शुभांशु शुक्ला क्या करेंगे 8 खास काम

कई स्कूलों को ईमेल के जरिए मिली धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली में कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिल चुकी है, जिनमें अधिकतर झूठी साबित हुई थीं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी किसने और क्यों भेजी। इस घटना से अभिभावकों और छात्रों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।