Umar Khalid UAPA Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की साज़िश से जुड़े यूएपीए मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम, उमर खालिद और अन्य आरोपियों की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में कुल 53 लोग मारे गए थे।
Delhi Riots 2020 Bail: दिल्ली हाईकोर्ट ने फरवरी 2020 के दंगों की साजिश से जुड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) मामले को लेकर 5 साल से जेल में बंद जेएनयू के पूर्व छात्रों शरजील इमाम, उमर खालिद और अन्य की जमानत याचिका को खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति शैलिंदर कौर की पीठ ने मामले पर अपना फैसला सुनाया है। इनके अलावा, अब्दुल खालिद, अतहर खान, मोहम्मद सलीम खान, शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा, शादाब अहमद की जमानत याचिका भी अदालत ने खारिज कर दी है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी
बता दें कि इससे पहले, 9 जुलाई को अदालत ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। 9 जुलाई को अभियोजन पक्ष ने ज़मानत याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह कोई स्वतःस्फूर्त दंगा नहीं है, बल्कि एक ऐसा मामला है जिसमें दंगों की योजना पहले से ही एक भयावह मकसद और सोची-समझी साज़िश के तहत बनाई गई थी। यहां इस घाटना को लेकर विस्तार से बताया गया है कि कब-कब क्या हुआ-
2020 के दिल्ली दंगों का घटनाक्रम
23 फरवरी से पहले
दिल्ली में, खासकर जाफराबाद जैसे इलाकों में, दिसंबर 2019 के मध्य से ही सीएए विरोधी प्रदर्शन जारी थे, और स्थानीय तनाव बढ़ रहा था।
23 फरवरी, 2020
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पुलिस को जाफराबाद प्रदर्शन स्थल खाली कराने का अल्टीमेटम दिया और तीन दिनों के भीतर ऐसा न करने पर कार्रवाई की धमकी दी। मौजपुर चौक, जाफराबाद और चांद बाग इलाकों में सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच पथराव और झड़पें शुरू हो गईं, वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
24 फ़रवरी, 2020
सांप्रदायिक हिंसा बढ़ती गई और ज़्यादा इलाकों में फैल गई। इस दौरान कारों, बाज़ारों और घरों में आग लगा दी गई और एक पुलिस कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया। आगजनी तेज होने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा ने दर्जनों आपातकालीन कॉल पर कार्रवाई की। हिंदू और मुस्लिम दोनों तरह की भीड़ ने एक-दूसरे और संपत्तियों को निशाना बनाया। तेज़ाब फेंका गया और गोलीबारी की खबरें आईं।
25 फ़रवरी, 2020
मौजपुर, ब्रह्मपुरी, अशोक नगर और शिव विहार जैसे इलाकों में भीषण हिंसा के साथ दंगे अपने चरम पर पहुंच गए। मस्जिदों समेत धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। मृतकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी, पथराव और गोलीबारी जारी रही। प्रभावित इलाकों में देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए। आईबी अधिकारी अंकित शर्मा मृत पाए गए, कथित तौर पर उन्हें कई बार चाकू मारा गया।
ये भी पढे़ं- Delhi riots case 2020: अभी जेल में ही रहेंगे उमर खालिद-शरजील इमाम, बची बस एक उम्मीद
26 फ़रवरी, 2020
सरकार की प्रतिक्रिया तेज़ हो गई; राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और निवासियों को सुरक्षा उपायों का आश्वासन दिया। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती के कारण हिंसा कम होने लगी।
26 फरवरी के बाद
53 से ज़्यादा मौतों और 581 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई; पुलिस जांच और गिरफ्तारियां महीनों तक जारी रहीं, और कानूनी विवाद 2025 तक भी जारी रहेंगे। दिल्ली दंगों को हाल के भारतीय इतिहास के सबसे गंभीर सांप्रदायिक संघर्षों में से एक माना जाता है, जिसमें इस समयरेखा में प्रमुख घटनाएं और विफलताएं दर्ज की गईं।
ये भी पढे़ं- Nikki Murder Case: दहेज और ससुराल की साजिश का नया खुलासा, जानें मां ने बहू को क्या दिया जवाब?