सार
Delhi Pollution CAG Report: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Delhi) पर CAG रिपोर्ट ने खोले AAP सरकार के राज, 1.08 लाख गाड़ियों को गलत तरीके से मंजूरी, PUC में धांधली, एंटी-स्मॉग टावर घोटाले का खुलासा। जानें BJP सरकार के आरोप।
Delhi Pollution CAG Report: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिरसा ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिरसा ने बताया कि पूर्ववर्ती आप सरकार ने 1.08 लाख से अधिक गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने की अनुमति दी जबकि ये गाड़ियां तय सीमा से अधिक कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) और हाइड्रोकार्बन (HC) उत्सर्जित कर रही थीं।
सिरसा ने AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि आप सरकार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए CNG बसों की खरीद और एंटी-स्मॉग टावर (Anti-Smog Tower) लगाने में 87 लाख रुपये की बर्बादी की गई। 22 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया एक एंटी-स्मॉग टावर 'गायब' है।
CAG रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?
हाल ही में CAG द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में AAP सरकार की प्रदूषण नियंत्रण नीति की कई खामियों को उजागर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार,
- दिल्ली में कितनी और कौन सी गाड़ियां चल रही हैं, इसका कोई सटीक डेटा नहीं था।
- वाहनों से होने वाले उत्सर्जन (Vehicular Emissions) की निगरानी में घोर लापरवाही पाई गई।
- दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) में 11,000 बसों की जरूरत थी लेकिन उल्टा बसों की संख्या में 20% की कमी कर दी गई।
- PUC (Pollution Under Control) प्रमाण पत्र जारी करने में भारी गड़बड़ी पाई गई। कई मामलों में एक ही टेस्टिंग सेंटर ने एक ही समय में कई गाड़ियों को प्रमाण पत्र दे दिया जो तकनीकी रूप से संभव नहीं था।
- 2015 से 2020 के बीच 4,000 डीजल वाहनों को उत्सर्जन मानकों से अधिक प्रदूषण फैलाने के बावजूद चलने की अनुमति दी गई।
- दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (Delhi Pollution Control Committee) ने 16 घंटे तक डेटा रिकॉर्ड नहीं किया, जिससे प्रदूषण स्रोतों का सही आकलन नहीं हो सका।
BJP का AAP पर हमला
CAG रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंजींदर सिरसा ने कहा कि AAP सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण पर फर्जी नीतियां बनाईं और दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार CAG की 14 रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश करेगी, जिनमें से 8 पहले ही पेश की जा चुकी हैं। इनमें शराब नीति घोटाला (Liquor Policy Scam) भी शामिल है।
AAP की चुप्पी और राजनीतिक हलचल
इस खुलासे पर आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फरवरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार वापसी करते हुए 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लगातार तीन बार से सत्ता में रही AAP, जिसने पिछले दो चुनावों में 60+ सीटें जीती थीं, 22 सीटों पर सिमट गई। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया ने अपनी सीटें भी खो दीं।
क्या होगा दिल्ली की हवा का हाल?
CAG रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया कि दिल्ली सरकार को अब प्रदूषण नियंत्रण और वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार, अब समय आ गया है कि दिल्ली सरकार एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग और वाहन उत्सर्जन नियंत्रण के लिए व्यापक रणनीति तैयार करे।