सार

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ी, दृश्यता कम रही। कुछ स्कूलों में छुट्टियां घोषित। रविवार को भी बारिश की संभावना।

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार का दिन काफी ठंड भरा रहा है। सुबह कुछ देर बाद धूप निकली। वहीं, अब बारिश ने लोगों की हालत ठंड के मारे खराब कर दी है। सुबह के वक्त दृश्यता दिल्ली और एनसीआर इलाके में 200 मीटर रही। वहीं, शनिवार की शाम को हल्की बारिश हुई। इस वजह से ठिठुरन बरकरार है। मौसम विभाग ने तो रविवार के दिन भी कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जता ईहै। मध्यम स्तर पर कोहरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सोमवार और मंगलवार के दिन कोहरे के चलते येलो अलर्ट तक जारी कर दिया है।

शनिवार के दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं, सामान्य से 2.9 डिग्री कम और पिछले दिन के मुकाबले 0.6 डिग्री सेल्सियस कम। फरीदाबाद के कई इलाकों में बारिश होने के चलते ठंड बढ़ गई है। बच्चों और बुजुर्ग लोगों को इसके चलते काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हल्की सी भी धूप के आसार उन्हें राहत पहुंचा सकते हैं। बढ़ती ठंड के चलते कई स्कूलों में तो छुट्टियां घोषित कर दी है। ताकि बच्चों को इस ठंड से बचाया जा सकें।

एयरपोर्ट पर दृश्यता रही बिल्कुल शून्य

इससे पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात 11:30 बजे तक दृश्यता बिल्कुल शून्य रही ती। बाद में सुबह पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर न्यूनत दृश्यता 200 मीटर रही है। वहीं, सफदरजंग की बात करें तो वहां पर न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर देखने को मिली। इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शनिवार को एयर इंडेक्स की रिपोर्ट जारी नहीं की। साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन और दिल्ली-एनसीआर को शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है। ऐसे में बीमारियों से दूरी बनाए रखना काफी जरूरी है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, देखें 29 कैंडिडेट्स के नाम

झुग्गी-झोपड़ी वालों से गजब वादे कर गए अमित शाह, अब केजरीवाल का क्या होगा?